सोनीपत: बीजेपी देश में सीएए के समर्थन में जन जागरण अभियान चला रही है. इस सब के बावजूद सीएए का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब गोहाना में जन संघर्ष मंच हरियाणा और समतामूलक महिला संगठन के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में शहर के पालिका बाजार में दो घंटे का सांकेतिक धरना किया. लोगों ने सीएए को काला कानून बताया और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की.
'सीएए की जगह महिला सुरक्षा पर बने कानून'
जन संघर्ष मंच हरियाणा और समतामूलक महिला संगठन के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि सरकार नए कानून लाने की बजाय महिलाओं की सुरक्षा की गांरटी और चिकित्सा कानून लेकर आए.
असल मुद्दों से भटकाने के लिए सीएए
जन संघर्ष मंच हरियाणा ने सयोजक डॉ. सीडी शर्मा ने कहा उनके द्वारा एक जनवरी से आठ जनवरी तक केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में प्रतिदिन विभिन्न मुद्दों को लेकर शहर में प्रदर्शन जारी है. उन्होंने कहा कि सरकार सीएए और एनआरसी जैसे काले कानून लाकर असल मुद्दों से भटकाने पर लगी हुई है.
मंच के सदस्यों ने कहा कि आज देश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनाए बढ़ रही हैं. इनकों रोकने के लिए सख्त कानून लाया जाए. तााकि महिलाओं के खिलाफ घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. मंच के सदस्यों ने सरकार से मांग की कि सरकार निजीकरण को बंद करे और सरकार हर व्यक्ति को मुफ्त चिकित्सा प्रदान करें.
ये भी पढ़ें- CAA नागरिकता देने का कानून है, कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है- कृष्णपाल गुर्जर