सोनीपत: प्रदेश में प्याज के दाम अब नीचे गिरने लगे हैं. बीते कई महीने से प्याज के भाव आसमान पर पहुंच गए थे. प्याज के भाव ने ग्राहकों के आंसू निकाल दिए थे. अब प्याज के भाव जिस तेजी से ऊपर चढ़े थे, उसी तेजी से नीचे आए हैं.
प्याज के दामों में आई गिरावट
गोहाना में पिछले एक हफ्ते में प्याज के भाव एक किलो के 80 से ₹100 थे, इस महंगे प्याज का असर लोगों की जेब पर पड़ा था. लेकिन आज गोहाना में प्याज के भाव 40 से ₹50 किलो बिक रहे हैं. आपको बता दें कि हरियाणा में सबसे ज्यादा प्याज महाराष्ट्र और कर्नाटक से आता है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुई तेज बारिश के चलते फसल खराब हो गई थी.
ये भी जाने- गुरुग्राम में प्याज 80 के पार टमाटर भी 60 के भाव
बाजार में 80 रूपये किलो बिक रहा था प्याज
आढ़तियों का कहना है कि पुरानी फसल अब खत्म हो चुकी है. खराब होने के कारण हरियाणा में सब्जी मंडियों में प्याज 80 से ₹100 किलो बिक रहा था, लेकिन अब सब्जी मंडियों में प्याज की आवक तेज हो गई है, जिसके चलते जिस तेजी से प्याज के भाव बढ़े थे उसी तेजी से प्याज के भाव गिरे हैं.
बाजार में आए प्याज की नई फसल
प्याज के अलावा सारी सब्जियां महंगी हुई थी और उसी हिसाब से अब सब्जियां सस्ती हो रही है. आपको बता दें कि लगातार बढ़ रहे सब्जियों के भाव ने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया था. उम्मीद की जा रही है कि नई प्याज की फसल का बाजार में आने से आने वाले दिनों में प्याज के दाम और गिरेंगे. इससे लोगों के बजट में काफी राहत मिलेगी.