सोनीपत: उपमंडल स्तर पर नई अनाज मंडी में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सुरेंद्रपाल ध्वजारोहण करेंगे.
समारोह के सफल आयोजन के लिए सोमवार से परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां का आगाज किया गया है. स्कूली विद्यार्थियों ने कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव संबंधी हिदायतों की अनुपालना के साथ कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं.
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर स्कूली विद्यार्थियों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना काल पर विद्यार्थियों की राष्ट्रीयता की भावना एवं देशप्रेम हावी रहा है. सरकार के निर्देशानुसार ही उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा.
कोरोना वायरस संरक्षण संबंधी सभी निर्देशों की पालना के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में भी थोड़ी कटौती की गई है. नई अनाज मंडी में पहले पूर्वाभ्यास के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चुने गए स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी दमदार प्रस्तुतियां दी.
इस दौरान विद्यार्थियों ने मास्क पहने रखा. साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूर्ण अनुपालना की. इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल खेमकरण शर्मा, प्रिंसिपल सतपाल वर्मा, डॉ. मनोज कुमार, अध्यापिका प्रज्ञा शर्मा, अरुण शर्मा आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: युवती ने जीजा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया