ETV Bharat / state

गन्नौर में प्रयास स्कूल ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित - गन्नौर पुलिसकर्मी सम्मानित प्रयास स्कूल

गन्नौर में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को प्रयास स्कूल के प्रबंधक ने सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि ये कर्मवीर हमारे लिए अपने घर परिवार को छोड़कर दिन रात सेवा दे रहे हैं. इसलिए हमने इन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है.

prayas school honored police personnel in ganaur
prayas school honored police personnel in ganaur
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:33 AM IST

गन्नौर: कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है. कोरोना वायरस महामारी में लोगों को बचाने के लिए ये कर्मवीर दिन रात अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. रविवार को प्रयास स्कूल के प्रबंधक अमित बत्रा और डॉ. संजय जैन ने आगे आकर इन कर्मवीरों का स्वागत किया. उन्हें फूलमालाओं के साथ उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया.

प्रयास स्कूल के प्रबंधक अमित बत्रा ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए दिनरात ड्यूटी दे रही है. उन्होंने कहा कि ये कर्मवीर अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर हमारे लिए सड़कों पर हैं. इसलिए सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि हम इन कर्मवीरों को सम्मानित करें. उन्होंने कहा कि इससे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ता है.

गन्नौर में प्रयास स्कूल ने किया पुलिस कर्मियों को सम्मानित

अमित बत्रा ने कहा कि सभी लोगों को लॉकडाउन का ठीक से पालन करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से हम बचे रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही हम कोरोना वायरस को मात दे सकते हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया में करीब एक लाख 60 हजार लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं 23 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हजार से ज्यादा हो चुकी है और मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 540 से ज्यादा हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: फसल कटाई से पहले किसानों की नई मुसीबत, न मजदूर मिल रहे और न फसल रखने की जगह

गन्नौर: कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है. कोरोना वायरस महामारी में लोगों को बचाने के लिए ये कर्मवीर दिन रात अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. रविवार को प्रयास स्कूल के प्रबंधक अमित बत्रा और डॉ. संजय जैन ने आगे आकर इन कर्मवीरों का स्वागत किया. उन्हें फूलमालाओं के साथ उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया.

प्रयास स्कूल के प्रबंधक अमित बत्रा ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए दिनरात ड्यूटी दे रही है. उन्होंने कहा कि ये कर्मवीर अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर हमारे लिए सड़कों पर हैं. इसलिए सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि हम इन कर्मवीरों को सम्मानित करें. उन्होंने कहा कि इससे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ता है.

गन्नौर में प्रयास स्कूल ने किया पुलिस कर्मियों को सम्मानित

अमित बत्रा ने कहा कि सभी लोगों को लॉकडाउन का ठीक से पालन करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से हम बचे रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही हम कोरोना वायरस को मात दे सकते हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया में करीब एक लाख 60 हजार लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं 23 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हजार से ज्यादा हो चुकी है और मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 540 से ज्यादा हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: फसल कटाई से पहले किसानों की नई मुसीबत, न मजदूर मिल रहे और न फसल रखने की जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.