गोहाना: जिला सोनीपत के गोहाना (Gohana) कस्बे के गांव कथूरा में पिछले दिनों प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) सरकारी डिपो से खराब अनाज गरीबों में बांट दिया गया. गरीबों को सड़ा हुआ अनाज (Rotten Grain to Poor) मिलने की खबर से पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया. यही नहीं दिल्ली सरकार ने भी इस मामले में केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया. अब इस मामले में जांच और कार्रवाई भी शुरू हो गई है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने गोहाना में नियुक्त इंस्पेक्टर रोहित कुमार को सस्पेंड कर दिया है.
सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने भी गांव कथूरा स्थित राशन डिपो पर छापा मारा. टीम ने गोदाम में रखे गेहूं की जांच की और अधिकारियों से पूछताछ करते हुए अनाज वितरण के रिकॉर्ड की जांच की. स्क्वाड ने गोहाना के कई गोदामों पर छापेमारी की तो वहां भी खराब गेहूं मिला. सीएम फ्लाइंग टीम के इंचार्ज सतपाल ने बताया कि राशन डिपो में खराब गेंहू सप्लाई किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पहले कथूरा गांव के राशन डिपो में गेहूं को चेक किया गया. यहां खराब गेंहू मिला.
ये पढ़ें- हरियाणा: गरीबों के लिए भेजा गया ऐसा राशन जिसे जानवर भी ना खाए, अब होगी जांच
सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि प्रदेश में अन्नपूर्णा दिवस पर कथूरा गांव में खराब अनाज मिलने की खबर मिली थी, जिसकी जांच करने के लिए आज कथूरा गांव में डिपो राशन पर पहुंचे थे. वहां पर पता चला कि सारा अनाज वापस खाद्य पूर्ति विभाग के गोदाम ऊपर जा चुका है उसकी जांच करने के लिए अभी विभाग के गोदामों पर आए हैं. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है, लेकिन जो ग्रामीणों को अनाज दिया जा रहा था अभी वह नहीं मिला है. संबंधित अधिकारी से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि कथूरा गांव में खराब अनाज पहली बार नहीं पहुंचा था. अक्सर आए दिनों गोहाना के आसपास के कई गांवों में डिपो राशन में अनाज खराब पहुंचने की सूचना मिलती है, लेकिन प्रशासन उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं करता. देखना होगा कि सीएम फ्लाइंग की जांच में आने वाले समय में किन अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है.
ये पढ़ें- देश भर के किसान संघों के 1500 प्रतिनिधि दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन में भाग लेंगे