सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर जनसभा करने में अब तक बीजेपी-जेजेपी सबसे आगे है. इस गठबंधन ने अब तक बरोदा विधानसभा में 35 जनसभाएं की हैं. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो की बात करें, तो इन दोनों पार्टियों ने अब तक विधानसभा में 5 से 7 के बीच जनसभा की हैं.
सोनीपत जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया से जनसभाओं की परमिशन के बारे में ईटीवी भारत ने पूछा तो उन्होंने कहा कि जनसभा करने की परमिशन नहीं दी जाती है. श्याम लाल पुनिया ने कहा कि आप लोग हमें जनसभाओं को लेकर शिकायत देंगे तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे. एक तरफ सोनीपत प्रशासन शिकायत का इंतजार कर रही है तो दूसरी तरफ गोहाना और बरोदा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
सोनीपत जिला उपायुक्त ने जनसभाओं पर कहा कि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन्स के मुताबिक जनसभा की परमिशन नहीं दी जाती. सामाजिक संगठनों द्वारा कोई सामाजिक कार्य किया जाता है तो उसमें भी नियमित लोगों को बुलाकर कार्य कर सकते हैं. उसमें भी सोशल डिस्टेंस और मुंह पर मार्क्स लगा होना अनिवार्य है.
जिला उपायुक्त ने कहा कि किसी भी पार्टी को जनसभा करने की परमिशन अभी नहीं है. अब सवाल है कि जब जनसभा की इजाजत नहीं है तो जनसभाएं हो कैसे रही है. क्या प्रशासन के सभी नियम-कानून जनता के लिए ही हैं, नेताओं पर ये लागू नहीं होते?
पढ़ें- कोरोना के बाद 10 लाख किसानों को पीपली में करेंगे इकट्ठा: कांग्रेस