ETV Bharat / state

पुलिस हत्या केस: बिना हथियारों के गश्त कर रहे थे एसपीओ कप्तान और सिपाही रविंद्र सिंह

सोमवार की रात बुटाना चौकी के राइडर एसपीओ कप्तान और सिपाही रविंद्र बगैर हथियार के रात में गश्त कर रहे थे. उनके पास किसी तरह का बैकअप भी नहीं था.

Gohana police murder case
Gohana police murder case
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:45 AM IST

सोनीपत: गोहाना की बुटाना पुलिस चौकी के पास दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. रोजाना केस में नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. खबर है कि दोनों पुलिसकर्मी बिना हथियार के ही गश्त करते थे. ना ही उनके पास किसी तरह का कोई बैकअप था. वो सिर्फ लाठी के सहारे ही रात में गश्त करते थे. जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा.

सोमवार की रात भी बुटाना चौकी के राइडर एसपीओ कप्तान और सिपाही रविंद्र बगैर हथियार के रात में गश्त कर रहे थे. सोमवार रात को वो केवल लाठियों के सहारे बाइक से गश्त पर थे. बुटाना-जींद रोड पर हरियाली सेंटर के पास उन्हें एक कार खड़ी मिली. जहां कुछ युवक आवारागर्दी कर रहे था. जब पुलिसकर्मियों ने युवकों को टोका तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- कथित संत रामपाल की दो जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, एक रद्द, दूसरी पर सरकार को नोटिस

खबर है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमित सनकी था. उस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सूत्रों के मुताबिक एसपीओ कप्तान बॉक्सर थे. जिसकी वजह से वो काफी देर तक आरोपियों से लड़ते रहे. वो बिना हथियार ही चाकू लिए आरोपियों से लड़े. छाती और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू के गहरे घाव लगने से वो पस्त हो गए. अगर वहां टीम के पास बैकअप होता तो शायद इतनी बड़ी वारदात नहीं होती. अब वारदात के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को अब गश्त और छापेमारी को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

क्या था पूरा मामला?

सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई.

जानकारी के मुताबिक, बुटाना चौकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चौकी से निकले थे. कुछ बदमाशों ने बंद पड़े हरियाली सेंटर के पास दोनों पुलिस कर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए.

सोनीपत: गोहाना की बुटाना पुलिस चौकी के पास दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. रोजाना केस में नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. खबर है कि दोनों पुलिसकर्मी बिना हथियार के ही गश्त करते थे. ना ही उनके पास किसी तरह का कोई बैकअप था. वो सिर्फ लाठी के सहारे ही रात में गश्त करते थे. जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा.

सोमवार की रात भी बुटाना चौकी के राइडर एसपीओ कप्तान और सिपाही रविंद्र बगैर हथियार के रात में गश्त कर रहे थे. सोमवार रात को वो केवल लाठियों के सहारे बाइक से गश्त पर थे. बुटाना-जींद रोड पर हरियाली सेंटर के पास उन्हें एक कार खड़ी मिली. जहां कुछ युवक आवारागर्दी कर रहे था. जब पुलिसकर्मियों ने युवकों को टोका तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- कथित संत रामपाल की दो जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, एक रद्द, दूसरी पर सरकार को नोटिस

खबर है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमित सनकी था. उस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सूत्रों के मुताबिक एसपीओ कप्तान बॉक्सर थे. जिसकी वजह से वो काफी देर तक आरोपियों से लड़ते रहे. वो बिना हथियार ही चाकू लिए आरोपियों से लड़े. छाती और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू के गहरे घाव लगने से वो पस्त हो गए. अगर वहां टीम के पास बैकअप होता तो शायद इतनी बड़ी वारदात नहीं होती. अब वारदात के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को अब गश्त और छापेमारी को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

क्या था पूरा मामला?

सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई.

जानकारी के मुताबिक, बुटाना चौकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चौकी से निकले थे. कुछ बदमाशों ने बंद पड़े हरियाली सेंटर के पास दोनों पुलिस कर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.