सोनीपत: खरखौदा के सिसाना में एक शराब कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. शराब कारोबारी भूपेंद्र ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी राजू बसोदी और अनिल छिपी को सीआईए वन की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है.
इन दोनों आरोपियों को गुरुवार को खरखौदा न्यायालय में पेश किया गया. जहां से 1 दिन का रिमांड मिला है. सीआईए वन दोनों से चौथ मांगने के मामले में पूछताछ करेगी.
बता दें कि, बीते वर्ष सिसाना निवासी शराब कारोबारी भूपेंद्र ठेकेदार ने खरखौदा पुलिस को शिकायत दी थी कि राजू बसोदी व अनिल छिप्पी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उससे पांच लाख की रंगदारी मांगी है. और रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. अब पुलिस दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 1 दिन के रिमांड अवधि में पूछताछ कर करेगी.
ये भी पढ़ें- 237 कानूनों से पंजाब का नाम हटाएगा हरियाणा, कमेटी का हुआ गठन