ETV Bharat / state

गोहानाः 7 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद - चोपड़ा कॉलोनी गोहाना

गोहाना के चोपड़ा कॉलोनी से जुआ खेलते 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मौके से 1 लाख 17 हजार 380 रुपये नकदी भी किए हैं.

gohana police arrested gamblers
gohana police arrested gamblers
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:22 AM IST

सोनीपत: गोहाना के गुडा रोड पर चोपड़ा कॉलोनी से जुआ खेलते 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मौके से 1 लाख 17 हजार 380 रुपए भी बरामद किए हैं पकड़े गए युवक गांव बिचपुरी सोनीपत लाखू बुआना जिला पानीपत के रहने वाले हैं जुआ खेलने वाले आरोपी पेशेवर जुआरी हैं और पहले भी उन पर जुआ और लड़ाई झगड़े के कई मामले दर्ज हैं पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: शादी या अन्य किसी समारोह में 50 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, एसडीएम ने दिए सख्त आदेश

गोहाना सिटी थाना प्रभारी सवीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी गुडा रोड पर अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है. जिस सुचना के आधार पर तुरंत दो टीमें गठित की गई और मौके पर रेड डाली गई मौके से 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जुआरियों के पास से 1 लाख17 हजार 380 रुपये बरामद किए हैं.

गोहानाः 7 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद

ये भी पढ़ें: गोहाना के गांव छिछड़ाना में एक विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर लगे गंभीर आरोप

पुलिर जानकारी के अनुसार सभी आरोपी मकान के बाहर बने प्लॉट के अंदर जुआ खेल रहे थे पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग जगह से हैं इन पर पहले भी जुआ खेलने और लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज हैं जुआ खिलाने वाले टीम लीडर को भी गिरफ्तार किया है गांव बिचपड़ी सोनीपत,पानीपत और गोहाना के रहने वाले सभी आरोपी हैं.

सोनीपत: गोहाना के गुडा रोड पर चोपड़ा कॉलोनी से जुआ खेलते 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मौके से 1 लाख 17 हजार 380 रुपए भी बरामद किए हैं पकड़े गए युवक गांव बिचपुरी सोनीपत लाखू बुआना जिला पानीपत के रहने वाले हैं जुआ खेलने वाले आरोपी पेशेवर जुआरी हैं और पहले भी उन पर जुआ और लड़ाई झगड़े के कई मामले दर्ज हैं पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: शादी या अन्य किसी समारोह में 50 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, एसडीएम ने दिए सख्त आदेश

गोहाना सिटी थाना प्रभारी सवीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी गुडा रोड पर अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है. जिस सुचना के आधार पर तुरंत दो टीमें गठित की गई और मौके पर रेड डाली गई मौके से 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जुआरियों के पास से 1 लाख17 हजार 380 रुपये बरामद किए हैं.

गोहानाः 7 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद

ये भी पढ़ें: गोहाना के गांव छिछड़ाना में एक विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर लगे गंभीर आरोप

पुलिर जानकारी के अनुसार सभी आरोपी मकान के बाहर बने प्लॉट के अंदर जुआ खेल रहे थे पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग जगह से हैं इन पर पहले भी जुआ खेलने और लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज हैं जुआ खिलाने वाले टीम लीडर को भी गिरफ्तार किया है गांव बिचपड़ी सोनीपत,पानीपत और गोहाना के रहने वाले सभी आरोपी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.