बागपत/सोनीपत: लखीमपुर खीरी बवाल के बाद यूपी के बागपत जिले में एक्सप्रेस वे व यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. हर आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है. एक्सप्रेस-वे पर बेरिकेटिंग लगाकर एक-एक वाहन को निकाला जा रहा है.
दरअसल, प्रशासन को सूचना मिली थी कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी एक्सप्रे-वे से होकर लखीमपुर जाएंगे. जिसके चलते एक्सप्रेस-वे पर बेरिकेटिंग कर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. बताया जा रहा है कि इनकी (गुरनाम सिंह चढूनी) 2 गाड़ियों को पुलिस ने रोक लिया. इस बीच डीएम, एसपी और मंडलायुक्त भी एक्सप्रे-वे पहुंचे और जायजा लिया.
वहीं, एक्सप्रेस-वे पर किसानों का इकट्ठा होना भी शुरू हो गया है. जिसको लेकर ये आशंका और बढ़ गई कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी एक्सप्रेस वे होकर लखीमपुर निकलेंगे. प्रशासन ने अपनी पुख्ता व्यवस्था एक्सप्रेस वे पर कर ली है और पानी के टैंकर समेत फायर की गाड़ियां व अन्य वाहन लेकर एक्सप्रेस-वे पर तैनात हैं.
इसे भी पढे़ं- धान खरीद नहीं होने पर बवाल: कुरुक्षेत्र के पिपली में 7 घंटे जाम लगाने के बाद किसानों ने खोला जीटी रोड