सोनीपत: गोहाना पुलिस मर्डर केस में पुलिस ने दो लड़कियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिक की है. अब पुलिस दो फरार आरोपियों विकास और नीरज की तलाश में जुट गई है. इसके लिए जहां 8 टीमों का गठन किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस सिपाही रविंद्र और आरोपी लड़की का फोन ढूंढ रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इन दोनों के फोन से वारदात से जुड़े कई राज खुल सकते हैं.
बता दें कि एसपीओ कप्तान सिंह का मोबाइल तो उनके हाथ में ही मिला था लेकिन सिपाही रविंद्र का फोन गायब था. पूछताछ में आरोपी लड़की ने कबूल किया है कि वो उस रात अपने साथ सिपाही रविंद्र का फोन साथ ले गई थी. उसने बताया कि जब अमित उन्हें छोड़ने बुटाना आया था तो कार से उतरते वक्त उसका फोन कार में ही छूट गया था.
पुलिस आरोपी लड़की से पता लगा रही है कि आखिर उसने सिपाही रविंद्र का फोन कहां छुपाया है? इसके अलावा कार में छूटे आरोपी लड़की के फोन की भी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंचे सिपाही रविंद्र ने आरोपी लड़की और उसको दोस्त को आपत्तिजनक हालत में देखकर उनकी फोटो खींच ली थी, इसलिए वारदात के बाद आरोपी लड़की सिपाही का फोन उठा ले गई थी.
आरोपी लड़की कर ही थी पुलिस भर्ती की तैयारी
वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक दूसरी आरोपी लड़की लॉकडाउन से पहले अपनी मां के साथ जींद में रहती थी. जहां उसकी अमित से दोस्ती हुई थी. बाद में अमित के संपर्क में लड़की की दूसरी सहेली भी आई, जिसके बाद उन दोनों में भी दोस्ती हो गई. इनमें से एक आरोपी लड़की हरियाणा पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी.
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि सोमवार देर रात सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. जिसके बाद सोनीपत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे.
ये भी पढ़िए: गोहाना पुलिस मर्डर: पड़ोसी राज्यों में आरोपी विकास और नीरज की तलाश जारी
वहीं मंगलवार देर रात सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना से संबंधित कुछ बदमाश जींद में छुपे हैं. जिसके बाद दबिश देने गई सोनीपत पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया. जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि 1 बदमाश पुलिस के हाथ चढ़ गया. वहीं पुलिस ने उस रात आरोपियों के साथ मौजूद दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में 8 टीमों का गठन किया गया है.