सोनीपत: गोहाना में लॉकडाउन के दूसरे चरण को सफल बनान के लिए पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है. पुलिसकर्मी ना धूप देख रहे हैं और ना रात, वो हर समय लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए लगे हुए हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मजबूरी में पुलिस को इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी पड़ रही है.
गोहाना पुलिस सुबह 6:00 बजे से सड़कों पर निकली. पुलिस ने सभी पार्क और खेल स्टेडियमों में जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान बहुत से लोग पार्क में टहलते हुए मिले. पुलिस ने इन सभी लोगों से उठक-बैठक कराई. पुलिस ने कुछ लोगों को बीच सड़क पर मुर्गा भी बनाया. मीडिया से बात करते हुए सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि...
लगातार लोगों की शिकायतें मिल रहीं थी कि ज्यादातर लोग सुबह टहलने पार्क जाते हैं. इसलिए उनकी टीम ने सुबह 6:00 बजे से ही हर गली, पार्क और सड़कों पर आते जाते लोगों के बारे में पूछ रही है. जो लोग बिना काम के बाहर घूम रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अब तक करीब 13300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 450 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में अब तक करीब 209 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं.