सोनीपत: लॉकडाउन के चलते जिस तरह से तमाम शहरों में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं, ऐसे में किसी भी जवान को कोई तकलीफ ना हो. इसके लिए डॉक्टरों की टीम लगातार पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है. अकेले सोनीपत शहर की बात करें तो इस संकट के वक्त में सैंकड़ो पुलिसकर्मी देश सेवा में जुटे हुए हैं. शहरभर में दर्जनों नाके लगाकर पुलिस के ये जवान लॉकडाउन की पालना करवाने में जुटे हुए हैं.
डॉक्टरों की टीम शहर के सभी नाकों पर पहुंचती है और जवानों का रूटीन चेकअप करती है. किसी भी जवान को कोई तकलीफ हो तो उसे अस्पताल रेफर कर दिया जाता है और अस्पताल में उपचार किया जाता है. दिन-रात ड्यूटी पर तैनात इन जवानों का सैंड़कों लोगों से संपर्क होता है, ऐसे में पुलिसकर्मियों की सेहत पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन ने चंडीगढ़ को बनाया और 'ब्यूटीफुल', सालों बाद अप्रैल में 20 तक पहुंचा AQI
हरियाणा में लागातर बढ़ रहे कोरोना मरीज
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हरियाणा के नूंह से कोरोना वायरस से संक्रमण के 6 नए केस सामने आए हैं. आज सुबह से अब तक 15 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है.