ETV Bharat / state

गोहाना: पुलिस ने रोका तो भागने लगा बीजेपी नेता का बेटा, पकड़कर काटा 28 हजार का चालान

गोहाना से बीजेपी नेता किशन लाल के बेटे का चालान कटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने राहुल भाटिया नाम के शख्स का 28 हजार का चालान काटा है.

पुलिस ने रोका तो भागने लगा बीजेपी नेता का बेटा, पकड़कर काटा 28 हजार का चालान
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:45 PM IST

सोनीपत: नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है. फिर चाहे वो कोई नेता हो या फिर नेता का रिश्तेदार. हर किसी का चालान काटा जा रहा है. ऐसा ही मामला गोहाना से सामने आया है, जहां बीजेपी नेता के बेटे का चालान काटा गया है.

रोकने पर भागने लगा बीजेपी नेता का बेटा
एएसआई जय भगवान ने बताया कि वो और उनकी टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान उन्होंने स्कूटी सवार एक युवक को रुकने के लिए कहा गया. इस पर युवक रुकने की जगह स्कूटी की स्पीड तेज कर भागने लगा. पुलिस ने भी युवक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने काटा बीजेपी नेता के बेटे का चालान

बीजेपी नेता के बेटे का 28 हजार का चालान
पुलिस ने जब युवक से स्कूटी के कागज मांगे तो युवक ने कागज घर पर होने की बात कही. इसके साथ ही युवक ने पुलिस को बीजेपी नेता के बेटे होने का भी रोब झाड़ा. एएसआई जय भगवान ने बताया कि राहुल भाटिया नाम के युवक का 28 हजार रुपये का चालान किया है. चालान से बचने के लिए राहुल ने अपने पिता किशन लाल को फोन करने की भी बात कही, लेकिन उन्होंने युवक की एक ना सुनी.

ये भी पढ़िए: भिवानी: पानी की डिग्गी में लीकेज के कारण किसानों की 200 एकड़ फसल हुई बर्बाद

एएसआई ने कहा कि राहुल चालान से बचने के लिए अपने पिता के नाम का रौब झाड़ रहा था. राहुल ने बताया कि उसके पिता गोहाना मंडल के उपाध्यक्ष हैं, लेकिन फिर भी पुलिस ने नियमों को ध्यान में रखते हुए युवक का चालान काट दिया.

सोनीपत: नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है. फिर चाहे वो कोई नेता हो या फिर नेता का रिश्तेदार. हर किसी का चालान काटा जा रहा है. ऐसा ही मामला गोहाना से सामने आया है, जहां बीजेपी नेता के बेटे का चालान काटा गया है.

रोकने पर भागने लगा बीजेपी नेता का बेटा
एएसआई जय भगवान ने बताया कि वो और उनकी टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान उन्होंने स्कूटी सवार एक युवक को रुकने के लिए कहा गया. इस पर युवक रुकने की जगह स्कूटी की स्पीड तेज कर भागने लगा. पुलिस ने भी युवक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने काटा बीजेपी नेता के बेटे का चालान

बीजेपी नेता के बेटे का 28 हजार का चालान
पुलिस ने जब युवक से स्कूटी के कागज मांगे तो युवक ने कागज घर पर होने की बात कही. इसके साथ ही युवक ने पुलिस को बीजेपी नेता के बेटे होने का भी रोब झाड़ा. एएसआई जय भगवान ने बताया कि राहुल भाटिया नाम के युवक का 28 हजार रुपये का चालान किया है. चालान से बचने के लिए राहुल ने अपने पिता किशन लाल को फोन करने की भी बात कही, लेकिन उन्होंने युवक की एक ना सुनी.

ये भी पढ़िए: भिवानी: पानी की डिग्गी में लीकेज के कारण किसानों की 200 एकड़ फसल हुई बर्बाद

एएसआई ने कहा कि राहुल चालान से बचने के लिए अपने पिता के नाम का रौब झाड़ रहा था. राहुल ने बताया कि उसके पिता गोहाना मंडल के उपाध्यक्ष हैं, लेकिन फिर भी पुलिस ने नियमों को ध्यान में रखते हुए युवक का चालान काट दिया.

Intro:Body:
एंकर रीड- गोहाना में एक बार फिर नए मोटर एक्ट के तहत एक स्कूटी का 28 हजार का चालान काटने का मामला सामने आया है। लेकिन अबकी बार गोहाना मंडल के उपाध्यक्ष के बेटे का चालान काटा गया है। पकडे जाने पर भाजपा नेता के बेटे होने की बात कह चालान से बचने की पुरी कोशिश की गई लेकिन टै्रफिक पुलिस ने किसी राजनीतिक दबाव ना मानते हुए नियमों की पालना करते हुए युवक का 28 हजार का चालान काटने का काम किया गया। स्कूटी का चालान काट कर इंम्पाउड करके गोहाना के शहरी थाना में खडी की गई है। इस दौरान स्कूटी चालक ने चैकिंग टीम से बचते समय अन्य लोगों की जान जोखिम में डालने का काम किया गया। मौके पर खडे लोगों ने टै्रफिक इंचार्ज के कार्य की सराहना की गई।
वी.ओ0 1- इंचार्ज ए एस आई जय भगवान ने बताया कि गोहाना में नए मोटर एक्ट के तहत चालान काटने का काम किया जा रहा है। रोहतक गेट के पास टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी इस दौरान एक स्कूटी चालक तेज रफतार से आ रहा था जब पास आने पर हाथ दिया गया तो रोंग साइड से स्कूटी दौडा दी जिससे अन्या लोगों की जान को जोखिम डाला गया। जवान ने स्क्ूटी को पकड लिया गया अंदेशा लगाया गया था कहीं वाहन चोरी का तो नहीं है जिस प्रकार से भागा था उससे चोरी होने का शक जाहिर हुआ था युवक से वाहन के दस्तावेज मांगने पर नहीं दिए गए जिसके चलते युवक 28 हजार का चालान किया गया है। इस दौरान भाजपा नेता ने आकर चालान ना काटने की बात कहीं गई लेकिन नियमों को ध्यान रखते हुए युवक का चालान काटा गया है।
बाइट- टैं्रफिक इंचार्ज ए एस आई जय भगवानConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.