सोनीपत: गोहाना में जुआ खेलने के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. सोनीपत सीआईए वन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान पर रेड कर मकान से जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसके अलावा पुलिस ने मौके से करीब तीन लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी युवक गोहाना के रहने वाले हैं. बता दें कि संदीप नाम के व्यक्ति ने मेडिकल के सामने वाली गली में एक मकान कुछ दिन पहले ही खरीदा था. वहां पर स्पेशल जुआ खेलने के लिए ही उसने ये मकान खरीदा था.
आसपास के लोगों का कहना है कि शाम को यहां पर रोज दारू पी जाती थी और जुआ खेला जाता था. जांच अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली थी कि गोहाना के बरोदा रोड के एक मकान में जुआ खेला जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर रेड करने के लिए एक टीम बनाई गई और मौके पर रेड की गई.
ये भी पढ़ें- 'रजिस्ट्री घोटाले में बड़े नेताओं का हाथ, जांच का महज दिखावा कर रही सरकार'
इस दौरान पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 व्यक्तियों को पकड़ा. उनके पास 3 लाख की राशि भी बरामद की गई है. जांच अधिकारी ने बताया कि सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन पर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.