सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर लखवीर सिंह नाम के शख्स की हत्या के मामले में आज दोपहर बाद जिला कोर्ट में सुनवाई होगी. इस दौरान हत्या के चारों आरोपी कोर्ट में पेश होंगे. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर लिया था. आज पुलिस कोर्ट में हत्या के सबूत पेश कर सकती है. बता दें कि पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार और खून से सने कपड़ों को बरामद कर चुकी है.
निहंग सरदार नारायण सिंह, भगवंत सिंह और गोविंद प्रीत सिंह और सरबजीत पर शख्स की हत्या के आरोप हैं. दरअसल 15 अक्टूबर को सिंघु बॉर्डर पर लखवीर सिंह का शव किसान मंच के पास बैरिकेड पर लटका मिला था. निहंग सिखों ने दावा किया था कि लखवीर सिंह ने गुरु ग्रंथ की बेअदबी की कोशिश की थी. जिस वजह से उन्होंने लखबीर का हाथ पैर काटकर शव को बैरिकेड पर लटकाया था. मामले में चार निहंग सिंह पुलिस के सामने सिरेंडर कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: तीन और निहंग आरोपियों को 6 दिन की पुलिस रिमांड
जिनमें से सरबजीत नाम के आरोपी को कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजा था. बाकि तीन आरोपियों को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. आज पुलिस कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ सबूत पेश कर सकती है.