सोनीपत: मंगलवार को पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की और नशीली दवाईयां बेचने के आरोपी में मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है. मेडिकल स्टोर से आसपास के क्षेत्र के नशा करने वाले लोगों को खुलेआम नशीली दवाईयों और इंजेक्शनों की बिक्री की जा रही थी.
पुलिस ने विभिन्न धाराओं क तहत मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दुकान को सील कर दिया है और सोनीपत पुलिस और ड्रग विभाग आगमी कार्रवाई में जुट गया. अधिकारीयों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आदर्श नगर क्षेत्र में नशीली गोलियां और कुछ इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं और आसपास के कई इलाकों में नशा करने का सामान धड़ल्ले से बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में बदमाशों ने सरपंच की गोली मारकर की हत्या
पुलिस और ड्रग डिपार्टमेंट की टीम एक सप्ताह से नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों की तलाश में लगी हुई थी. टीम ने कई मेडिकल स्टोर्स पर नकली ग्राहक बनाकर भेजे थे. जांच में सामने आया कि गंदे नाले पर स्थित जयश्री बालाजी स्टोर से नशे की दवाओं की बिक्री की जा रही है.
स्टोर का संचालक अश्वनी कुमार नशे की गोलियों और कैप्सूल को पैकिंग-रैपर से बाहर निकाल लेता था और उसके बाद खुली गोलियों और कैप्सूल की पुड़िया बनाकर बेचता था. दवाईयां खुली होने के चलते उसको पकड़े जाने की आशंका कम थी. इसी तरह उसने इंजेक्शनों के रैपर भी हटा रखे थे.
ये भी पढ़ें: भांजी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपियों ने मामा को उतारा मौत के घाट
टीम ने छापामारी में उसके स्टोर से नशे की गोलियों के डिब्बों के साथ ही करीब 100 गोली खुली हुई, नशे की गोलियों और कैप्सूल की बनाई गई पुड़िया, गोली निकालने के बाद बचे खाली रैपर और नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है और मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.