सोनीपत: आज पीएम मोदी सोनीपत जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान पीएम ने गोहाना विधानसभा के मोहाना गांव में जनता को संबोधित किया. इस दौरान प्रत्याशियों समेत कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे. पीएम मोदी की रैली को देखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
-
Speaking at a massive rally in Gohana. Watch. https://t.co/5voDRUh8ed
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Speaking at a massive rally in Gohana. Watch. https://t.co/5voDRUh8ed
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2019Speaking at a massive rally in Gohana. Watch. https://t.co/5voDRUh8ed
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2019
पीएम मोदी का संबोधन
- पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन
- 'मैं भगत पुत्र की धरती को नमन करता हूं'
- 'मैं लोकसभा चुनाव में आपके पास नहीं आ पाया'
- 'आपने न गिला किया न शिकवा किया पूरी ताकत से साथ दिया'
- 'लोकसभा चुनाव में जनता ने बड़े-बड़ों का अहंकार मिट्टी में मिला दिया'
- 'लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है'
- 'जनता ईश्वर का रूप होती है
- 'इस मिट्टी में सद्भाव और सदाचार की सीख है'
- 'अगले 5 साल में त्री शक्ति के दम एक सशक्त हरियाणा बनाने का संकल्प लिया'
- 'यहां के युवा साथियों ने हर मुकाबले में देश की आन-बान-शान बढ़ाई है'
- 'हरियाणा वीरों की धरती है'
- 'देशहित में राजनीति से ऊपर होनी चाहिए'
- 'हरियाणा की भावना कांग्रेस और उसके जैसे दलों के कान में नहीं पड़ रही'
- 'कांग्रेस की पेट में ऐसा दर्द उठा है कि कोई दवा काम नहीं कर पा रही'
- 'कांग्रेस के पेट में दर्द कांग्रेस की लाइलाज बीमारी बन गया है'
- 'बालाकोट का नाम लेने पर कांग्रेस दर्द के मारे छटपटाने लगती है'
- 'लोगों को अब ये पता चल गया है कि कांग्रेस क्यों दर्द से छटपटाता है'
- 'पाकिस्तान कांग्रेस के बयान का उठा रहा फायदा'
- 'कांग्रेस ऐसा क्यों बोलती है जो पाकिस्तान को अच्छा लगता है'
- 'कांग्रेस के नेताओं ने झूठे वादे मोदी को घेरने के लिए किए है'
- 'पाकिस्तान अपना केस मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस का ले रही सहारा'
- 'कांग्रेस को दर्द है...पाकिस्तान हमदर्द'
- 'इस चुनाव में पाकिस्तान-कांग्रेस की केमिस्ट्री का जवाब ढूंढिए'
- 'मोदी को बुरा भला बोलो पर मां की इज्जत करो'
- कांग्रेस के राज में खेल और खिलाड़ियों की स्थिति खराब थी
- हमने प्रतिभा की पहचान पर बल दिया, भाई-भतीजावाद को खत्म किया
गोहाना के मोहाना गांव में पहली जनसभा
इस रैली का प्रभाव साथ लगते विधानसभा क्षेत्रों पर भी पड़े. इसलिए बीजेपी नेताओं ने मोहाना का चयन किया है. पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी की मोहाना में रैली रख कर एक तीर से कई निशाने लगाने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोनीपत जिले में गोहाना विधानसभा क्षेत्र के मोहाना गांव में ये पहली जनसभा है.
कब है चुनाव?
बता दें कि हरियाणा में इसी महीने विधानसभा चुनाव होना है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. इसके बाद 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पलवल में करण दलाल पर बरसे मुख्यमंत्री, कहा- दलाल को रास्ते से हटाना पुण्य का काम