सोनीपत: गन्नौर पुलिस ने भांवर गांव में एक घर के बाहर हवाई फायर करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
जांच अधिकारी एएसआई सतबीर सिंह ने बताया कि गांव भावर निवासी गुरेंद्र सिंह ने थाना गन्नौर पुलिस में शिकायत दी थी कि 21 जुलाई की रात को वो और उसके परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे. रात करीब 1 बजे गांव भांवर का आशीष और एक लड़का उनके घर का दरवाजा खटखटाने लगे.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में नहीं हो रही कोरोना नियमों की पालना, कहीं दुकानदार तो कहीं ग्राहक बेखौफ
वहीं दरवाजे खटखटाते हुए आशिष ने कहा कि पंचायती जमीन को लेकर गांव के कपिल के साथ हुए उसके झगड़े में समझौता न करवाने पर अब वो उन्हें जान से मार देगा. वहीं इस दौरान आशीष और उसके साथी ने हवाई फायर भी किए.
फिलहाल गन्नाौर पुलिस ने गुरेंद्र सिंह की शिकायत पर आशीष और राकेश और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अदालत में पेश किया जाएगा.