सोनीपत: हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है. इस बरसात के मौसम के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन जलभराव की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. प्रशासन के लाख दावों के बाद भी हर बार की तरह इस बार भी बारिश में जलभराव से लोग परेशान रहें. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दी. हालांकि विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए नालों की सफाई शुरू करवा दी. लेकिन ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई होने के बाद भी उनके वहां से गुजर रहा नाला बरिश के बाद ओवर फ्लो होने लगता है और इसके बाद सारा गंदा पानी वहां खाली पड़ी जमीन में इकठ्ठा हो जाता है. पूरे साल इस समस्या की सुध नहीं ली जाती. जनस्वास्थ्य विभाग की इस अनदेखी का खामियाजा आम लोगों को झेलना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नालों की सफाई की तरफ ध्यान नहीं देते हैं.
बरसात के दिनों में पूरा शहर पानी-पानी हो जाता है. उसके बाद आमजन को काफी परेशानी होती है. लोगों ने बताया कि भारत गैस एंजेसी के गोदाम के पास जहां गंदा पानी भरा हुआ रहता है वहां सफाई नही करवाई गई है. लोगों ने एसडीएम से नालों की बेहतर ढंग से सफाई करने की मांग की है, ताकि नाले के साथ लगती खाली जमीन पर नालों का दूषित पानी जमा न हो सके.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाला: आरोपी भूपेंद्र के फरार भाई ने लगाई HC में अग्रिम जमानत की याचिका
इस समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ प्रेम रंगा ने बताया कि शहर में नालों की सफाई का कार्य जारी है. जब ठेकेदार काम को पूरा कर देंगे, तो उसके बाद उनके काम को चेक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मॉडल संस्कृति स्कूल के पास और बादशाही रोड पर पुलिया के नीचे से भी सफाई करवाई जाएगी.