सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को होने में महज अब चंद दिन ही रह गए हैं. सभी पार्टियां इस चुनाव को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. बीजेपी-जेजेपी, कांग्रेस और इनेलो के सभी बड़े नेता इन दिनों बरोदा हलके में ही डेरा जमाए हुए हैं. इतना ही नहीं, सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.
बरोदा उपचुनाव को जीतने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कमर कस रखी है. नेता प्रचार प्रसार तो कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें जनता के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है. इस बीच बरोदा उपचुनाव में प्रचार करके वापस लौट रहे सीएम के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि सीएम मनोहर लाल का काफिला काफी आगे तक पहुंच चुका था. सीएम मनोहर लाल बरोदा के जागसी गांव में पहुंचे थे. इसके बाद लोगों ने वहां लगे बीजेपी की लड़ी और झंडे को तोड़ दिया.
बता दें कि सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है और उससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बरोदा विधानसभा के गांव का दौरा कर रहे हैं. उस समय सीएम मनोहर के साथ जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- गठबंधन सरकार से नाराज कर्मचारी वर्ग, खिलाफ में मतदान का किया ऐलान