सोनीपत: एक तरफ चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, तो वहीं सोनीपत में बिजली न होने से लोगों की दिक्कतें और बढ़ रही है. जिले के खुबडू गांव के ग्रामीणों ने गांव में बिजली आपूर्ति में कटौती होने से खासा परेशान है. जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को इसकी शिकायत भेजी.
खुबडू गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग को गांव में बिजली आपूर्ति न होने से परेशान होकर विभाग को शिकायत भेजी है. शिकायत में ग्रामीण कुलदीप शर्मा ने बताया कि उनके गांव में बिजली 15-15 घंटे गायब रहती है. जिससे इतनी गर्मी में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कई बार पानी के आने के समय पर ही बिजली चली जाती है.
इसके बाद पानी की भी परेशानी बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि ऐसा कई बार हो चुका है. उन्होंने बताया कि दोपहर के समय तो लोगों की हालत खराब हो जाती है. चूंकि लॉकडाउन और महामारी की वजह से सभी लोग घर में रह रहे हैं. ऐसे में लाइट कटने पर गर्मी में बुरा हाल हो जाता है. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे ही घर की छत धूप से तपने लगती है.
ये भी पढ़ें-शराब घोटाला: गुजरात और पंजाब राज्यों की मदद ले रही है एसआईटी
इसकी शिकायत उन्होंने बिजली विभाग को दी है, लेकिन शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नही हो रही है. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग समस्या के समाधान का आश्वासन देता है, लेकिन होता कुछ नहीं है. ग्रामीणों ने इस उम्मीद के साथ एक बार और शिकायत भेजी है कि कहीं उनकी समस्या का समाधान जल्द हो जाए.