सोनीपत: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. इससे पहले बरोदा की जनता किन मुद्दों को लेकर वोट डालेगी ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम लगातार बरोदा की जनता का मन टटोल रही है. जनता का मन टटोलने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची पहलवान योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल, योगेश्वर बीजेपी-जेजेपी के सांझा उम्मीदवार हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने भैंसवाल गांव के लोगों से जानने की कोशिश की कि वो किन मुद्दों को लेकर अबकी बार बरोदा विधानसभा सीट पर वोट करने जा रहे हैं. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में लोग बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार से खासे नाराज दिखे.
सुखवीर तंवर नाम के शख्स ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार किसानों और मजदूरों के लिए हानिकारक साबित हुई है. उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त बहुत ही साफ छवी के इंसान हैं. लेकिन वो गलत पार्टी का साथ दे रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों में उनकी छवी धुमिल होती जा रही है.
तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ ज्याजा नाराज दिखे. किसानों ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में सरकार जो नए कानून लेकर आई है, वो किसानों की कमर तोड़ रहे हैं. ज्यादातर किसान तीन कानूनों से असंतुष्ट ही नजर आए. सभी ने इन तीन कानूनों का जमकर विरोध किया.
वहीं जब युवाओं से बात की गई तो रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को घेरा. युवाओं के मुताबिक बीजेपी के राज में पढ़े-लिखा युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. रोजगार देना तो दूर की बात इस सरकार में जिनके पास रोजगार था उनकी भी नौकरी चली गई है. इसके साथ विकास के मुद्दे पर भी गांव के लोगों ने खुलकर बात की. ग्रामीणों के मुताबिक विकास के नाम पर अभी तक गांव में कुछ भी नहीं हुआ है.