सोनीपत: गोहाना में लोगों के अंदर कोरोना का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है. तस्वीरों में दिखाई देने वाला यह नजारा गोहाना के बस स्टैंड का है जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इस दौरान इक्का-दुक्का सवारियों ने ही मुंह पर मास्क लगाया हुआ है.
वहीं बस स्टैंड पर गोल धारे भी नहीं बने हुए जो सोशल डिफेंस तरीके से खड़ी हो सके और सैनिटाइज करने के लिए कोई भी मशीन नहीं लगाई गई है. गोहाना के बस स्टैंड इंचार्ज गुलाब सिंह ने बताया कि बस स्टैंड अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बस में सीट पर ही टिकट दी जा रही है. ज्यादा सवारियों को नहीं बैठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस के लिए पहले ही गोल धारे बना कर रखे हुए हैं. उन्हें में खड़े होकर लोग टिकट ले रहे हैं. त्योहारों की वजह से प्रतिदिन भीड़ ज्यादा हो रही है और यहां पर कोरोना वायरस ना पहले सभी प्रकार की तैयारियां कर रखी है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत