सोनीपत: प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसारते जा रहा है. इस महामारी से बचने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में 1950 टोल फ्री नंबर लोगों के बहुत काम आ रहा है.
स्वस्थ्य विभाग की मानें तो इस नंबर के जरिए कोरोना के संपर्क आए लोगों को ढूंढने में प्रशासन को काफी सहयोग मिल रहा है. इस टोल फ्री नंबर पर अब तक 19 हजार 363 लोग अपनी समस्याओं के लिए कॉल कर चुके हैं. जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जब कोरोना की महामारी ने अपने पैर पसारने शुरू किए तो प्रशासन ने आम जनता से जुड़ाव के लिए 1950 टोल फ्री नंबर की शुरूआत की थी.
उन्होंने बताया कि इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति स्वयं, अपने परिवार या पड़ोसी के बारे में कोरोना और उसके लक्षणों से संबंधित सूचना दे सकता है. इसके जरिए वो ये सूचना भी दे सकता है कि आप किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर बैठे कर्मचारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि 1950 नंबर पर कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से ये पूछना है आपके क्षेत्र में निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आती है या नहीं.
ये भी जानें-नगर परिषद कर्मचारी का सिर्फ 41 दिन में हुआ ताबदला, HC ने लगाई रोक
उपायुक्त ने बताया कि 1950 टोल फ्री नंबर पर खाने संबंधित सूचना भी काफी संख्या में मिली. इनमें पके हुए खाने और सूखे राशन वितरण से संबंधित जानकारियां लोगों ने मांगी और जरूरत बताई है. इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं का भी इसी टोल फ्री नंबर के माध्यम से समाधान किया गया है.