सोनीपत: गोहाना में मार्च के महीने में पहली बार लोगों को कोहरा देखने को मिला. 3 दिन की लगातार बारिश बारिश के बाद अब कोहरा पड़ना शुरू हो गया है. देर रात से ही कोहरे की चदार पूरे गोहाना में पसर गई.
सुबह होते ही आने-जाने वाले वाहनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विजिबिलिटी बिल्कुल ही कम हो गई. लोगों की माने तो पहली बार मार्च में कोहरा देख कर हैरान हैं. होली के टाइम तो गर्मी आनी शुरू हो जाती है लेकिन पहली बार ठंड देखने को मिल रही है.
गोहाना निवासी संदीप ने बताया कि मार्च में इतनी ठंड पहली बार देखी है. होली के 2 दिन बाकी हैं फिर भी ठंड ज्यादा है और आज तो सुबह से ही कोहरा पड़ रहा है जिससे आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं हमने अपने जीवन में पहली बार मार्च के महीने में कोहरा देखा है इससे किसानों को भी नुकसान होगा और बीमारियां फैलने को भी डर रहेगा.
ये भी पढ़ें- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं