सोनीपत: गन्नौर नगर पालिका में स्थाई सचिव नहीं होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सोनीपत नगर निगम के सचिव प्रदीप खर्ब को गन्नौर नगरपालिका का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. इसके साथ-साथ उनके पास कुंडली का भी अतिरिक्त कार्यभार था. जिसके चलते प्रदीप खर्ब किसी भी पालिका में पूरा समय नहीं दे पा रहे थे.
गन्नौर के लोगों को सचिव से संबंधित कार्य करवाने के लिए नगर पालिका के चक्कर काटने पड़ रहे थे. पिछले माह प्रदीप खर्ब को गन्नौर नगरपालिका का स्थाई सचिव नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए. लेकिन सोनीपत नगर निगम से रिलीव नहीं किए जाने के कारण नगर पालिका गन्नौर की कुर्सी अभी भी स्थाई सचिव का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें: पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी सीधा स्वतंत्र मीडिया पर प्रहार- विज
प्रदीप खर्ब को गन्नौर नगर पालिका का स्थाई सचिव नियुक्त करने के आदेश जारी होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि स्थाई सचिव के आने के बाद उनके रूके हुए काम जल्द हो जाएगें. लेकिन सोनीपत नगर निगम द्वारा उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है. जिससे चलते प्रदीप खर्ब गन्नौर नगर पालिका में स्थाई सचिव का कार्यभार नहीं संभाल पा रहे हैं.