सोनीपत: गन्नौर के शाहपुर तगा गांव में मोर पर कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसमें मोर पूरी तरह से घायल हो गया. ग्रामीणों ने मोर को कुत्ते से बचाया और तुरंत चिकित्सकों को मौके पर बुलाया, लेकिन इस बीच मोर की मौत हो गई.
शाहपुर तगा गांव में एक मोर को कुत्ते ने दबोच रखा था. पहले लगा की मोर मर चुका है, लेकिन वो छटपटा रहा था. इस बीच ग्रामीण अजय, प्रदीप और मोनू ने कुत्ते को मारकर भगाया. जिसके बाद मोर को घायलावस्था में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और पशु चिकित्सक को मामले की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़िए: रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में अनाथ आश्रम संचालक पर केस दर्ज
सूचना के बाद चिकित्सक मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर बाद मोर ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद युवकों ने मोर को गांव के मंदिर की जमीन में गड्ढा खोद कर दफना दिया.