सोनीपत: गोहाना में देर रात से हो रही बारिश ने अनाज मंडी प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. देर रात से हो रही बारिश से बाहर पड़ी धान की फसल भीग गई और जो बोरियों में पैक हैं, उन बोरियों पर भी पानी जाता हुआ नजर आया, क्योंकि उन पर त्रिपाल नहीं डाली गई थी.
बता दें कि गोहाना में देर रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है. जिस वजह से अनाज मंडी में रखा किसानों का धान पूरी तरह से भीग गया. गोहाना अनाज मंडी में ज्यादातर धान बाहर पड़ा हुआ था. वहीं इस बारे में प्रशासन का कोई भी अधिकारी कैमरा पर बोलने को तैयार नहीं हुआ.
गोहाना मार्केट कमेटी के उप चेयरमैन विनोद जैन ने कहा कि मंडी में करीब 5000 क्विंटल धान पड़ा हुआ है और हम ध्यान रख रहे हैं किसी किसान का धान नही भीगे. उन पर त्रिपाल ढके हुए हैं.
ये भी पढ़िए: गृह मंत्री अनिल विज बोले- देश को कमलनाथ का बहिष्कार करना चाहिए
वहीं मंडी व्यापारी बलजीत ने बताया कि अनाज मंडी का लेवल खराब हो चुका है, जिससे बारिश का पानी का ठहराव होने के कारण यहां पर फसल खराब हो जाती है. किसानों की और व्यापारियों की सालों से मांग है कि इसपर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया जाए, लेकिन प्रशासन हमेशा लापरवाही बरतता आ रहा है.