ETV Bharat / state

धान की नमी चेक करने वाली मशीन में मिली गड़बड़ी, किसान बोले- मोदी ने की सेटिंग

गोहाना अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू हो गई है. लेकिन धान की खरीद शुरू होते ही एक और समस्या किसानों और खरीद एजेंसी के सामने खड़ी हो गई है. दरअसल, धान की नमी चेक करने वाली मशीनों में गड़बड़ी मिली. जिसके बाद मंडी के अंदर किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं इसको लेकर अधिकारियों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

paddy moisture checking machine defective in gohana
paddy moisture checking machine defective in gohana
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:14 PM IST

सोनीपत: गोहाना अनाज मंडी में फसल की नमी चेक करने वाली मशीन में गड़बड़ी मिली है. जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने अनाज मंडी के अंदर पहुंचकर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि सरकार किसानों को लूटने में लगी हुई है.

उन्होंने कहा कि आज अनाज मंडी में धान की फसल की खरीद शुरू हो चुकी है. हेफेड के कर्मचारी खरीद करने पहुंचे तो मशीन में किसान की फसल की नमी दिखाई गई. खरीदी में मौजूद भारतीय किसान यूनियन के नेता भी मौजूद रहे और दूसरी मशीन मंगवाने पर दोनों मशीनों में फर्क दिखा. जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने वहां पर जमकर नारेबाजी की. अधिकारी भी कैमरे के सामने कहते रहे कि ये डिपार्टमेंट से चेक करवाई जाएंगी.

धान की नमी चेक करने वाली मशीन में मिली गड़बड़ी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो, अभय चौटाला बोले- मैं होता तो दे देता इस्तीफा

भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि आज सुबह अनाज मंडी में धान की फसल की खरीद शुरू हुई है. नमी चेक करने वाली मशीन में गड़बड़ी मिली है, क्योंकि यहां पर तीन मशीनें चेक कराई गई हैं. तीनों मशीनों में अलग-अलग नमी पाई गई है. इससे साफ पता चलता है कि किसान की फसल खरीदने में सरकार कितना सहयोग कर रही है, क्योंकि वोटिंग मशीन की तरह प्रधानमंत्री ने इन मशीनों में भी सेटिंग की हुई है.

हेफेड के मैनेजर ने कहा कि 26 तारीख को मशीनें ठीक होकर हमारे पास आज आई हैं. धान की फसल की नमी चेक करने के लिए जब मशीनों को डाला गया तो एक मशीन ने 20 प्वाइंट नमी दिखाई. दूसरी मशीन ने उसी धान की फसल में 26 प्वाइंट की नमी दिखाई गई और दोनों मशीनों में 6 प्वाइंट का अंतर मिला है. आला अधिकारियों को इसके लिए बोल दिया गया है.

सोनीपत: गोहाना अनाज मंडी में फसल की नमी चेक करने वाली मशीन में गड़बड़ी मिली है. जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने अनाज मंडी के अंदर पहुंचकर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि सरकार किसानों को लूटने में लगी हुई है.

उन्होंने कहा कि आज अनाज मंडी में धान की फसल की खरीद शुरू हो चुकी है. हेफेड के कर्मचारी खरीद करने पहुंचे तो मशीन में किसान की फसल की नमी दिखाई गई. खरीदी में मौजूद भारतीय किसान यूनियन के नेता भी मौजूद रहे और दूसरी मशीन मंगवाने पर दोनों मशीनों में फर्क दिखा. जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने वहां पर जमकर नारेबाजी की. अधिकारी भी कैमरे के सामने कहते रहे कि ये डिपार्टमेंट से चेक करवाई जाएंगी.

धान की नमी चेक करने वाली मशीन में मिली गड़बड़ी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो, अभय चौटाला बोले- मैं होता तो दे देता इस्तीफा

भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि आज सुबह अनाज मंडी में धान की फसल की खरीद शुरू हुई है. नमी चेक करने वाली मशीन में गड़बड़ी मिली है, क्योंकि यहां पर तीन मशीनें चेक कराई गई हैं. तीनों मशीनों में अलग-अलग नमी पाई गई है. इससे साफ पता चलता है कि किसान की फसल खरीदने में सरकार कितना सहयोग कर रही है, क्योंकि वोटिंग मशीन की तरह प्रधानमंत्री ने इन मशीनों में भी सेटिंग की हुई है.

हेफेड के मैनेजर ने कहा कि 26 तारीख को मशीनें ठीक होकर हमारे पास आज आई हैं. धान की फसल की नमी चेक करने के लिए जब मशीनों को डाला गया तो एक मशीन ने 20 प्वाइंट नमी दिखाई. दूसरी मशीन ने उसी धान की फसल में 26 प्वाइंट की नमी दिखाई गई और दोनों मशीनों में 6 प्वाइंट का अंतर मिला है. आला अधिकारियों को इसके लिए बोल दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.