सोनीपत: कोरोना वायरस के कारण हरियाणा में लॉकडाउन लगा हुआ है. वायरस ना फैले इसलिए हरियाणा में शराब के ठेके बंद किए गए थे, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से मिली छूट के बाद प्रदेश में शराब के ठेके खोल दिए गए. देश के अधिकर राज्यों में शराब के ठेके 4 मई को खोले गए थे लेकिन हरियाणा में ये ठेके 6 मई से खुले.
सोनीपत के शहर गोहाना में एक बात बहुत अच्छी देखने को मिली की यहां शराब के ठेकों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं हुई. लोगों ने पूरी सावधानी के साथ लाइन में लगकर शराब खरीदी. शराब की दुकानों पर इक्का-दुक्का लोग ही शराब खरीदते दिखे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ठेकेदार ने कहा कि...
सोशल डिस्टेंस और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के हिसाब से शराब बेची जा रही है. नियम तोड़ने पर शराब नहीं दी जाएगी. जो लोग मास्क हीं लगाएंगे उनको भी शराब नहीं दी जाएगी.
शराब लेने पहुंचे ग्राहक का कहना है कि शराब के ठेके खुलने के बाद बाजार में चल रही जमाखोरी खत्म हो जाएगी. शराब भी अच्छे तरीके की मिलेगी. दिनों से जो दारू मिल रही थी, वो मिलावटी थी जो जहर के समान है अब उससे छुटकारा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
गोहाना सिटी एसएचओ निर्मल सिंह का कहना है कि हरियाणा सरकार के आदेश पर गोहाना में भी शराब के ठेके खोले गए हैं और उन पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है. ठेकेदारों को समझाया गया है कि सोशल डिस्टेंस तरीके से ही ग्राहक को शराब बेचे और अपना भी ध्यान रखें.