सोनीपत: जिले में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गन्नौर का है. जहां पर बड़ी-शाहपुर रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला जबकि दूसरा शव से कुछ दूरी पर घायल हालात में मिला.
शव के पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है. मृतक की गोली मारकर हत्या की गई है जबकि घायल को भी गोली लगी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया दिया है.
बड़ी-शाहपुर रोड पर मिला शव
गन्नौर के बड़ी-शाहपुर रोड पर उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा मिला और दूसरा व्यक्ति घायल हालात में कुछ दूरी पर पड़ा मिला. थाना बड़ी पुलिस ने घायल को इलाज के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते डाक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया.पुलिस ने एफएसल टीम को मौके पर बुला कर नमूने एकत्रित किए.
दोनों को मारी गई गोली
जांच में सामने आया कि दोनों व्यक्तियों का गोली मारी गई है, जिस वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने मौके से एक अवैध पिस्तौल भी बरामद की है. नमूने एकत्रित करवाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.
दोनों पंजाब के रहने वाले
पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्ति पंजाब के रहने वाले थे. जिसमें से घायल हुए व्यक्ति की पहचान पंजाब में कपुरथला के गांव दाउदपुर निवासी सतवंत उर्फ जसवंत के रूप में हुई है. जबकि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. जांच में ये भी सामने आया कि घायल सतवंत उर्फ जसवंत पर पंजाब में 10 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मौके से पिस्तौल बरामद
पुलिस ने मौके से एक 9 एमएम की 10 जिंदा कारतूसों से भरी अवैध पिस्तौल भी बरामद की है. सतंवत उर्फ जसवंत पर पंजाब में आपराधिक मामले से दर्ज हैं. फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है. घायल जसवंत के होश में आने के बाद मामले का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें - CID पर हरियाणा सरकार ने साफ किया रुख, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही रहेगा विभाग