सोनीपत: रोहतक-पानीपत हाईवे पर चिड़ाना गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
मृतक के भाई सतीश का कहना है कि उसका भाई सदानंद खेती करता था. बुधवार शाम वो एक कार्यक्रम अपनी बेटी कविता और यशिका के साथ शामिल होने के लिए गया था. रात करीब 10 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो दोनों बेटियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर आ रहा था. वहीं हाईवे पार करते समय पानीपत की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़िए: सुशांत को न्याय मिला तो और कलाकारों को बचाया जा सकेगा : सपना चौधरी
टक्कर लगने के बाद सदानंद और उनकी दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद सदानंद और उसकी दोनों बेटियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.
वहीं पीजीआई रोहतक में डॉक्टरों ने जांच के बाद सदानंद को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों बेटियों का इलाज अभी चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी.