सोनीपत: खरखौदा के सेहरी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. मामले की सूचना मिलते ही खरखौदा की कोरोना टीम एलर्ट हो गई और सेहरी गांव आ पहुंची. इस दौरान संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 33 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है. वहीं संक्रमित व्यक्ति के पिता को जांच के लिए अस्पताल ले गई.
बता दें कि पीड़ित को कैंसर की बीमारी है. जिसका इलाज वह दिल्ली के एक्शन बालाजी अस्पताल में करा रहा था. जब पीड़ित व्यक्ति अपने गांव सेहरी पहुंचा और अपने भतीजे की मदद लेकर लाल पैथलैब पर कोविड 19 का टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति बहादुरगढ़ चला गया.
खरखौदा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. नितिन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भतीजा सीधा अपने घर पहुंचा. जिसके बाद वह झज्जर चला गया. जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है. वहीं भतीजे के पिता को कोविड 19 स्पेशल एम्बुलेंस में नागरिक अस्पताल सोनीपत भेज दिया गया है.
खरखौदा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. नितिन ने बताया कि सेहरी गांव में पांच परिवारों के 34 लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. उन सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
एक तरफ जहां हरियाणा में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है. वहीं लॉकडाउन का पालन नहीं करने के चलते कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. हरियाणा में अबतक कुल 275 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 183 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में 67 प्रतिशत की दर से कोरोना मरीज हो रहे ठीक, एक्टिव केस 89 बचे