ETV Bharat / state

एयरमैन भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला, सोनीपत एसटीएफ ने एक आरोपी किया गिरफ्तार - एयरमैन भर्ती फर्जीवाड़ा पानीपत

पेपर लीक मामले में हरियाणा की सोनीपत एसटीएफ टीम को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने सोनीपत के गांव थाना कला के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी 8 लाख रुपये लेकर एयरफोर्स का पेपर पास करवाता था.

airman recruitment fraud in panipat
airman recruitment fraud in panipat
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 6:23 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में कई पेपर लीक मामलों में और सरकारी परीक्षाओं में सेटिंग करवा कर परीक्षार्थियों से लाखों रुपए लेकर नौकरी लगवाने का धंधा करने वाले लोगों की धरपकड़ लगातार जारी है. अब सोनीपत एसटीएफ टीम ने गांव थाना कलां के रहने वाले मोनू उर्फ मंजीत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. मोनू 8 लाख रुपये लेकर शिक्षार्थियों का एयरफोर्स का पेपर पास करवाता था. आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया ताकि इससे गहनता से पूछताछ की जा सके. इस आरोपी पर 15 हजार का इनाम रखा हुआ था.

गौरतलब है कि पेपर लीक मामलों में हरियाणा सरकार की विपक्ष लगातार किरकिरी कर रहा था. हरियाणा सरकार ने इस पूरे मामले में एक हाई लेवल टीम बनाकर मामले की गहनता से जांच करवाई तो पुलिस ने इस पूरे मामले में बड़े खुलासे करते हुए आगामी कार्रवाई की और पेपर लीक मामले के सरगना रोबिन समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ-साथ कई और मामलों के भी खुलासे होते चले गए. आज इसी कड़ी में सोनीपत एसटीएफ ने मोनू उर्फ मंजीत को गिरफ्तार किया है जो कि 8 लाख रुपये लेकर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एयरफोर्स की परीक्षा के पेपर लीक करवाता था.

एयरमैन भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला, सोनीपत एसटीएफ ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- एयरमैन भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला, पानीपत पुलिस ने फरार चल रहे दिल्ली पुलिस के जवान को किया काबू

इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसटीएफ के इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि पेपर लीक मामले में हमने मोनू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो कि सोनीपत के गांव थाना कला का रहने वाला है. ये 8 लाख रुपये लेकर परीक्षार्थियों से केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एयरफोर्स का पेपर पास करवाता था. इस पूरे मामले में अभी तक पूरे हरियाणा में 3 थानों में एफआईआर दर्ज हैं जिन पर हरियाणा एसटीएफ लगातार काम कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दलालों के संपर्क में था और परीक्षार्थियों को बहला-फुसलाकर उनसे मोटी रकम लेकर पेपर पास करवाता था.

क्या है मामला

पानीपत के सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ बीती 17 जुलाई को दबिश देकर पानीपत के न्यू माडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही एयर फोर्स, एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर सॉल्व करते गिरोह के सरगना रिक्की निवासी बरौदा सोनीपत, सहित जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी गामडा नारनौंद हिसार, धर्मबीर निवासी आसन रोहतक व अमित निवासी हडौदी दादरी को पेपर पास करवाने में प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू किया था.

ये भी पढ़ें- करनाल: आर्मी में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी, 280 युवाओं को बनाया शिकार, दो गिरफ्तार

आरोपितों के खिलाफ थाना सदर में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपितों से खुलासा हुआ था कि रिक्की स्टूडेंट को आर्मी, एयर फोर्स व नेवी की कोचिंग देने के लिए रोहतक में शीला बाइपास के नजदीक भारत निर्माण नाम से एकेडमी चलाता है. आरोपित जितेन्द्र पहले भी ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है, जो बेल पर आया हुआ था. आरोपित 3 से 6 लाख रुपये प्रति अभ्यार्थी से लेकर पेपर पास करवा रहे थे.

आरोपितों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल मदन निवासी सांतोर चरखी दादरी हाल तिलक नगर रोहतक व विनोद निवासी समर गोपालपुर रोहतक को गिरफ्तार किया गया था. मदन 2 अभ्यार्थियों का पेपर करवा चुका था. विनोद उक्त भर्ती में 3 अभ्यार्थियों के पेपर पास करवा चुका था. पुलिस टीम ने आरोपितों के कब्जे से 4 लाख 84 हजार रुपये की नगदी बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- कांस्टेबल पेपर लीक: जिस कंपनी को दिया था कांट्रेक्ट उसी के मैनेजर किया पेपर लीक, ऐसे रचा गया खेल

आरोपितों ने उक्त राशि पेपर पास करवाकर अवैध रूप से कमाई थी. इसके कुछ दिन बाद ही सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने मामले में आरोपित सुक्रमपाल निवासी बिजवाड़ा मुजफरनगर यूपी, सोनू निवासी पैंथावास चरखी दादरी व सल्वाशीष उर्फ आशीष निवासी चिमनी झज्जर हाल वसंत विहार रोहतक को अलग-अलग स्थानों से काबू कर तीनों आरोपितों को जेल भेजा गया था. इसी मामले में बीती 27 दिसंबर हरीश उर्फ पायलेट को गिरफ्तार किया गया था. वहीं अब सोनीपत एसटीएफ टीम ने गांव थाना कलां के रहने वाले मोनू उर्फ मंजीत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: हरियाणा में कई पेपर लीक मामलों में और सरकारी परीक्षाओं में सेटिंग करवा कर परीक्षार्थियों से लाखों रुपए लेकर नौकरी लगवाने का धंधा करने वाले लोगों की धरपकड़ लगातार जारी है. अब सोनीपत एसटीएफ टीम ने गांव थाना कलां के रहने वाले मोनू उर्फ मंजीत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. मोनू 8 लाख रुपये लेकर शिक्षार्थियों का एयरफोर्स का पेपर पास करवाता था. आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया ताकि इससे गहनता से पूछताछ की जा सके. इस आरोपी पर 15 हजार का इनाम रखा हुआ था.

गौरतलब है कि पेपर लीक मामलों में हरियाणा सरकार की विपक्ष लगातार किरकिरी कर रहा था. हरियाणा सरकार ने इस पूरे मामले में एक हाई लेवल टीम बनाकर मामले की गहनता से जांच करवाई तो पुलिस ने इस पूरे मामले में बड़े खुलासे करते हुए आगामी कार्रवाई की और पेपर लीक मामले के सरगना रोबिन समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ-साथ कई और मामलों के भी खुलासे होते चले गए. आज इसी कड़ी में सोनीपत एसटीएफ ने मोनू उर्फ मंजीत को गिरफ्तार किया है जो कि 8 लाख रुपये लेकर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एयरफोर्स की परीक्षा के पेपर लीक करवाता था.

एयरमैन भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला, सोनीपत एसटीएफ ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- एयरमैन भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला, पानीपत पुलिस ने फरार चल रहे दिल्ली पुलिस के जवान को किया काबू

इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसटीएफ के इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि पेपर लीक मामले में हमने मोनू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो कि सोनीपत के गांव थाना कला का रहने वाला है. ये 8 लाख रुपये लेकर परीक्षार्थियों से केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एयरफोर्स का पेपर पास करवाता था. इस पूरे मामले में अभी तक पूरे हरियाणा में 3 थानों में एफआईआर दर्ज हैं जिन पर हरियाणा एसटीएफ लगातार काम कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दलालों के संपर्क में था और परीक्षार्थियों को बहला-फुसलाकर उनसे मोटी रकम लेकर पेपर पास करवाता था.

क्या है मामला

पानीपत के सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ बीती 17 जुलाई को दबिश देकर पानीपत के न्यू माडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही एयर फोर्स, एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर सॉल्व करते गिरोह के सरगना रिक्की निवासी बरौदा सोनीपत, सहित जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी गामडा नारनौंद हिसार, धर्मबीर निवासी आसन रोहतक व अमित निवासी हडौदी दादरी को पेपर पास करवाने में प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू किया था.

ये भी पढ़ें- करनाल: आर्मी में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी, 280 युवाओं को बनाया शिकार, दो गिरफ्तार

आरोपितों के खिलाफ थाना सदर में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपितों से खुलासा हुआ था कि रिक्की स्टूडेंट को आर्मी, एयर फोर्स व नेवी की कोचिंग देने के लिए रोहतक में शीला बाइपास के नजदीक भारत निर्माण नाम से एकेडमी चलाता है. आरोपित जितेन्द्र पहले भी ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है, जो बेल पर आया हुआ था. आरोपित 3 से 6 लाख रुपये प्रति अभ्यार्थी से लेकर पेपर पास करवा रहे थे.

आरोपितों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल मदन निवासी सांतोर चरखी दादरी हाल तिलक नगर रोहतक व विनोद निवासी समर गोपालपुर रोहतक को गिरफ्तार किया गया था. मदन 2 अभ्यार्थियों का पेपर करवा चुका था. विनोद उक्त भर्ती में 3 अभ्यार्थियों के पेपर पास करवा चुका था. पुलिस टीम ने आरोपितों के कब्जे से 4 लाख 84 हजार रुपये की नगदी बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- कांस्टेबल पेपर लीक: जिस कंपनी को दिया था कांट्रेक्ट उसी के मैनेजर किया पेपर लीक, ऐसे रचा गया खेल

आरोपितों ने उक्त राशि पेपर पास करवाकर अवैध रूप से कमाई थी. इसके कुछ दिन बाद ही सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने मामले में आरोपित सुक्रमपाल निवासी बिजवाड़ा मुजफरनगर यूपी, सोनू निवासी पैंथावास चरखी दादरी व सल्वाशीष उर्फ आशीष निवासी चिमनी झज्जर हाल वसंत विहार रोहतक को अलग-अलग स्थानों से काबू कर तीनों आरोपितों को जेल भेजा गया था. इसी मामले में बीती 27 दिसंबर हरीश उर्फ पायलेट को गिरफ्तार किया गया था. वहीं अब सोनीपत एसटीएफ टीम ने गांव थाना कलां के रहने वाले मोनू उर्फ मंजीत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.