सोनीपत: खरखौदा स्थित ओम साईं सखा मंडल एक ऐसा नाम है जिसे सुनकर भक्ति और इंसानियत का अनायास ही आभास हो जाता है. अपने नाम को सार्थक करती ये संस्था कोरोना महामारी के दौरान लोगों को भोजन और राशन मुहैया करा रही है.
ओम साईं सखा मंडल खरखौदा लॉकडाउन के समय से ही लोगों को भोजन वितरित कर रही है. ये संस्था हर रोज करीब 400 लोगों का भोजन तैयार करती है. जिसे खरखौदा के अलग अलग स्थानों पर जाकर भूखे लोगों को बांट दिया जाता है.
समाजसेवी श्यामलाल बताते हैं कि लॉक डाउन के पहले दिन से ही ये संस्था भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने बताया कि इस काम में आने वाला खर्च संस्था के सदस्य और आसपास के लोग वहन करते हैं. श्यामलाल बताते हैं कि यह संस्था गरीब लोगों के यहां जाकर भोजन वितरित करती है.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने 24 अप्रैल से पूरे देश को लॉकडाउन कर रखा है. अबतक पूरे विश्व में कोरोना की वजह से 1.5 लाख लोग मारे जा चुके हैं. वहीं पूरी दुनिया में करीब 23 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं भारत की बात करें तो भारत में कोरोना की वजह से अबतक पांच सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस की चपेट में 15 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र