सोनीपत साई सेंटर में जूनियर एशियन चैंपियनशिप और जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अंडर 15 और अंडर 20 के पहलवानों का ट्रायल चल रहा है. ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने मंगलवार को सोनीपत साई सेंटर पहुंच कर पहलवानों के ट्रायल का निरीक्षण किया. इस दौरा पीटी उषा ने कहा कि युवा पहलवानों को देखकर अच्छा लग रहा है. सभी का ट्रायल अच्छे से हो रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रायल को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करवाना हमारा मकदस है.
इस बीच पत्रकारों ने पीटी उषा से कुश्ती संघ के चुनाव और पहलवानों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया लेनी चाही, लेकिन उन्होंने इन सवालों पर कुछ नहीं बोला. पीटी उषा ने कहा कि जूनियर पहलवानों के ट्रायल को शांतिपूर्ण तरीके पूरा करवाना हमारा मकदस है. इतना कहकर पीटी उषा कैमरा के सामने हाथ जोड़कर चली गई. बता दें कि जब दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे थे तब भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा था कि पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है. इससे देश की छवि खराब हो रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने सांसद बृजभूषण सिंह सहित 14 लोगों के बयान दर्ज किए
पीटी उषा इस बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा था कि उनसे इतने सख्त बयान की उम्मीद नहीं थी. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को जंतर मंतर से उठा दिया है. जिसके बाद वो गंगा में मेडल बहाने के लिए हरिद्वार भी गए थे, लेकिन किसानों के कहने पर उन्होंने मेडल नहीं बहाए. फिलहाल पहलवान अपनी रलवे की नौकरियों पर वापस लौट गए हैं, लेकिन पहलवानों का दावा है कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके लिए अगर उन्हें नौकरी भी क्यों ना छोड़नी पड़े.