सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह हत्याकांड (Lakhbir Singh Murder Case) के बाद किसान आंदोलन में निहंग सिखों की मौजूदगी पर सवाल खड़े होने लगे थे. किसान नेताओं ने भी निहंग सिखों का किसान आंदोलन से संबंध होने से इंकार कर दिया था. इसी मुद्दे पर आज यानी बुधवार को सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर निहंग जत्थेबंदियों की अहम बैठक हुई. बैठक में फैसला किया गया कि निहंग सिंघु बॉर्डर पर डटे रहेंगे.
बताया जा रहा है कि लखबीर सिंह हत्याकांड के बाद निहंग सिख जत्थेदारों ने कहा था कि वो किसान आंदोलन में किसानों की सुरक्षा की वजह से वहां मौजूद थे. उन्हें पीछे हटने के लिए कहा जाएगा तो वो वहां से चले जाएंगे. लखबीर सिंह की हत्या के बाद अब निहंग सिख जत्थेदारों का कहना है कि उन्होंने आम जनता और बाकी जत्थेबंदियों से राय की. उस पर आज आखिरी बैठक की गई. इस बैठक में फैसला किया गया कि निहंग सिख सिंघु बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे.
क्या है मामला: 15 अक्टूबर को सिंघु बॉर्डर पर 35 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप निहंगों (Nihangs killed man Singhu Border) पर लगा. इस पूरे मामले में कई वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral man death on Singhu border) हुए एक वीडियो में निहंग दावा कर रहे थे कि इस शख्स को साजिश के तहत यहां भेजा गया था. उसे पैसे देकर किसी ने सिंघु बॉर्डर पर भेजा था. जिसने भी इसको भेजा पूरी ट्रेनिंग के साथ भेजा था. वीडियो में निहंग ये भी दावा कर रहे हैं कि शख्स ने यहां पवित्र धार्मिक किताब की बेअदबी करने की कोशिश की.
ये पढ़ें- सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: चारों आरोपी निहंग सिखों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
जैसे ही निहंगों को इसका पता चला तो उन्होंने शख्स को पकड़ लिया. घसीटते हुए निहंग शख्स को मंच के पास ले गए. जहां निहंगों ने शख्स से पूछताछ की. शख्स से पूछा गया कि उसे किसने भेजा, कितने रुपये दिए और उसके गांव का नाम क्या है. खबर है कि इस दौरान निहंगों ने शख्स का हाथ कलाई से काट दिया. निहंगों ने शख्स का पैर भी काटा. वीडियो में निहंग इसका दावा भी करते सुनाई दे रहे हैं. इसके बाद निहंगों ने शख्स को बैरिकेड के साथ लटका दिया. मामले में चार निहंगों को पुलिस कस्टडी में पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.