ETV Bharat / state

निहंग नेताओं ने किया किसान आंदोलन स्थगित करने का समर्थन, जत्थेबंदी प्रमुख बोले- 11 दिसंबर के निकालेंगे किसान मजदूर खालसा फतेह मार्च - संयुक्त किसान मोर्चा समाचार

किसान आंदोलन के स्थगित (farmer protest postponed) करने के संयुक्त किसान मोर्चे के फैसले का निहंग जत्थेबंदियों ने भी समर्थन किया है. साथ ही निहंग जत्थेदार राजा राज सिंह ने कहा कि 11 दिसंबर को होने वाला फतेह मार्च किसान मजदूर खालसा फतेह मार्च (Kisan Mazdoor Khalsa Fateh March) के नाम से होगा.

Kisan Mazdoor Khalsa Fateh March
Kisan Mazdoor Khalsa Fateh March
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 10:01 PM IST

सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा ने आज किसान आंदोलन स्थगित करने (farmer protest postponed) का फैसला ले लिया है. जिसके बाद से किसानों ने अपने घरों की तरफ रूख करना शुरू कर दिया है. किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद निहंग जत्थेबंदियों ने सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संयुक्त किसान मोर्चा के इस कदम का समर्थन किया.

साथ ही निहंग जत्थेबंदियों ने कहा कि 11 दिसंबर को होने वाला फतेह मार्च, किसान मजदूर खालसा फतेह मार्च (Kisan Mazdoor Khalsa Fateh March) के नाम से होगा. जिसके लिए बड़े-बड़े बैनर तैयार करवा लिए गए है. निहंग जत्थेदार राजा राज सिंह ने फतेह मार्च की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमृतसर तक यह मार्च चार पड़ाव में पहुंचेगा. राजा राज सिंह ने कहा कि देश के सभी वर्गों को जीत की बहुत-बहुत बधाई , संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य मोर्चों ने इस संघर्ष को बड़े प्रयत्नों से जीता है. आंदोलन में हिस्सा लेने वाली महिलाओं का इस आंदोलन में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनको हम इस जीत की सबसे ज्यादा बधाई देना चाहते हैं.

किसान मजदूर खालसा फतेह नाम से होगा मार्च - राजा राज सिंह

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन स्थगित होने की घोषणा पर दुष्यंत बोले- एक और इतिहास रचा गया

इसके अलावा राजा राज सिंह (Nihang Jathedar Raja Raj Singh) ने कहा कि हम संयुक्त किसान मोर्चा से पूर्णतया सहमत है. उन्होंने फतेह मार्च की जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को होने वाले मार्च में पहले निहंग फौजे चलेंगी, उसके पीछे नगर कीर्तन होगा और बाद में सभी संगठनों के प्रधान होंगे. हम चार पड़ाव में जाकर अकाल तख्त साहिब अमृतसर के दर्शन करने पहुंचेंगे. इस मार्च का नाम किसान मजदूर खालसा फतेह मार्च होगा. इसके लिए हमने बड़े-बड़े बैनर भी तैयार करवा लिए हैं.

हरियाणा में विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले की स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा ने आज किसान आंदोलन स्थगित करने (farmer protest postponed) का फैसला ले लिया है. जिसके बाद से किसानों ने अपने घरों की तरफ रूख करना शुरू कर दिया है. किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद निहंग जत्थेबंदियों ने सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संयुक्त किसान मोर्चा के इस कदम का समर्थन किया.

साथ ही निहंग जत्थेबंदियों ने कहा कि 11 दिसंबर को होने वाला फतेह मार्च, किसान मजदूर खालसा फतेह मार्च (Kisan Mazdoor Khalsa Fateh March) के नाम से होगा. जिसके लिए बड़े-बड़े बैनर तैयार करवा लिए गए है. निहंग जत्थेदार राजा राज सिंह ने फतेह मार्च की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमृतसर तक यह मार्च चार पड़ाव में पहुंचेगा. राजा राज सिंह ने कहा कि देश के सभी वर्गों को जीत की बहुत-बहुत बधाई , संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य मोर्चों ने इस संघर्ष को बड़े प्रयत्नों से जीता है. आंदोलन में हिस्सा लेने वाली महिलाओं का इस आंदोलन में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनको हम इस जीत की सबसे ज्यादा बधाई देना चाहते हैं.

किसान मजदूर खालसा फतेह नाम से होगा मार्च - राजा राज सिंह

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन स्थगित होने की घोषणा पर दुष्यंत बोले- एक और इतिहास रचा गया

इसके अलावा राजा राज सिंह (Nihang Jathedar Raja Raj Singh) ने कहा कि हम संयुक्त किसान मोर्चा से पूर्णतया सहमत है. उन्होंने फतेह मार्च की जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को होने वाले मार्च में पहले निहंग फौजे चलेंगी, उसके पीछे नगर कीर्तन होगा और बाद में सभी संगठनों के प्रधान होंगे. हम चार पड़ाव में जाकर अकाल तख्त साहिब अमृतसर के दर्शन करने पहुंचेंगे. इस मार्च का नाम किसान मजदूर खालसा फतेह मार्च होगा. इसके लिए हमने बड़े-बड़े बैनर भी तैयार करवा लिए हैं.

हरियाणा में विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले की स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.