ETV Bharat / state

Night Shelter in Sonipat: सोनीपत में एक ही रैन बसेरे की हालत सही, कई रैन बसेरों की हालत दयनीय

ईटीवी भारत की टीम ने सोनीपत के (night shelter in sonipat) रैन बसेरों का जायजा लिया जिसमें सोनीपत में बने सबसे बड़े शनिमंदिर के सामने रैन बसेरे की हालत तो सही थी लेकिन बाकि रैन बसेरों की दयनीय हालत (sonipat night shelter bad condition) ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है..

sonipat night shelter bad condition
सोनीपत रैन बसेरा
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:57 PM IST

सोनीपत रैन बसेरा की हालत दयनीय.

सोनीपत: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड ने आम जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. हरियाणा के कुछ इलाकों में तो तापमान शून्य के आसपास दर्ज किया जा रहा है. तो दिल्ली एनसीआर में भी तापमान में अपना सितम जारी रखा है. दिन में कभी-कभार ही सूर्य देवता के दर्शन होते हैं तो रात में तो घरों से निकलना दुश्वार हो रहा है.

इसी बीच हमारी टीम ने सोनीपत नगर निगम (Sonipat Municipal Corporation) द्वारा असहाय और बेसहारा लोगों के लिए बनाए गए रैन बसेरों की पड़ताल की जिसमें सोनीपत नगर निगम के रैन बसेरों में हालात बद (sonipat night shelter bad condition) से बदतर निकले. हमारी टीम सबसे पहले सोनीपत के सबसे बड़े मंदिर शनि मंदिर के सामने बने रैन बसेरे में पहुंची. वहां पर सुविधाओं से लैस रैन बसेरा अपनी सुविधाओं पर खरा उतरता हुआ नजर आया.

Sonipat's night shelter in bad condition
बदहाली में सोनीपत का रैन बसेरा

उसके बाद हमारी टीम नगर निगम के दफ्तर के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरे (night shelter in sonipat) का जायजा लेने पहुंची. तो रेलवे स्टेशन पर बनाया गया रैन बसेरा ही गायब मिला और नगर निगम के दफ्तर में बना रैन बसेरा के हाल तो बड़े ही दयनीय निकले. उसके बाद हमारी टीम मुरथल रोड फ्लाईओवर और बहालगढ़ फ्लाईओवर के नीचे बने रैन बसेरों का जायजा लेने भी पहुंची. वहां के हालात भी सोनीपत नगर निगम के रैन बसेरे जैसे ही थे.रैन बसेरा में रहने आए शरणार्थियों के अलग-अलग विचार सुनने को मिल रहे हैं.

condition of a night shelter
एक रैन बसेरे की हालत सही

ये भी पढ़ें: सिरसा में कैफे पर पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालत में 5 युवक युवती पकड़े गये

सोनीपत शनि मंदिर के सामने बने रैन बसेरे में रहने आए शख्स का कहना है कि यहां पर व्यवस्थाओं का अच्छा खासा ध्यान रखा जा रहा है.मुरथल फ्लाईओवर के नीचे रहने आए शख्स का कहना है कि यहां पर ना तो अच्छे से सुविधाएं दी जा रही है और शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है. वहीं, शनि मंदिर के सामने बने रैन बसेरे में केयरटेकर मिला तो अन्य रैन बसेरों में वह भी नहीं मौजूद थे. (night shelter in haryana)

ये भी पढ़ें: पानीपत में नहीं रैन बसेरों की व्यवस्था, बेघर लोग खुले आसमान में ठिठुरने को मजबूर

सोनीपत रैन बसेरा की हालत दयनीय.

सोनीपत: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड ने आम जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. हरियाणा के कुछ इलाकों में तो तापमान शून्य के आसपास दर्ज किया जा रहा है. तो दिल्ली एनसीआर में भी तापमान में अपना सितम जारी रखा है. दिन में कभी-कभार ही सूर्य देवता के दर्शन होते हैं तो रात में तो घरों से निकलना दुश्वार हो रहा है.

इसी बीच हमारी टीम ने सोनीपत नगर निगम (Sonipat Municipal Corporation) द्वारा असहाय और बेसहारा लोगों के लिए बनाए गए रैन बसेरों की पड़ताल की जिसमें सोनीपत नगर निगम के रैन बसेरों में हालात बद (sonipat night shelter bad condition) से बदतर निकले. हमारी टीम सबसे पहले सोनीपत के सबसे बड़े मंदिर शनि मंदिर के सामने बने रैन बसेरे में पहुंची. वहां पर सुविधाओं से लैस रैन बसेरा अपनी सुविधाओं पर खरा उतरता हुआ नजर आया.

Sonipat's night shelter in bad condition
बदहाली में सोनीपत का रैन बसेरा

उसके बाद हमारी टीम नगर निगम के दफ्तर के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरे (night shelter in sonipat) का जायजा लेने पहुंची. तो रेलवे स्टेशन पर बनाया गया रैन बसेरा ही गायब मिला और नगर निगम के दफ्तर में बना रैन बसेरा के हाल तो बड़े ही दयनीय निकले. उसके बाद हमारी टीम मुरथल रोड फ्लाईओवर और बहालगढ़ फ्लाईओवर के नीचे बने रैन बसेरों का जायजा लेने भी पहुंची. वहां के हालात भी सोनीपत नगर निगम के रैन बसेरे जैसे ही थे.रैन बसेरा में रहने आए शरणार्थियों के अलग-अलग विचार सुनने को मिल रहे हैं.

condition of a night shelter
एक रैन बसेरे की हालत सही

ये भी पढ़ें: सिरसा में कैफे पर पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालत में 5 युवक युवती पकड़े गये

सोनीपत शनि मंदिर के सामने बने रैन बसेरे में रहने आए शख्स का कहना है कि यहां पर व्यवस्थाओं का अच्छा खासा ध्यान रखा जा रहा है.मुरथल फ्लाईओवर के नीचे रहने आए शख्स का कहना है कि यहां पर ना तो अच्छे से सुविधाएं दी जा रही है और शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है. वहीं, शनि मंदिर के सामने बने रैन बसेरे में केयरटेकर मिला तो अन्य रैन बसेरों में वह भी नहीं मौजूद थे. (night shelter in haryana)

ये भी पढ़ें: पानीपत में नहीं रैन बसेरों की व्यवस्था, बेघर लोग खुले आसमान में ठिठुरने को मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.