सोनीपतः गोहाना के मरीजों को अब बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर में टेस्ट कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल में ही 1 महीने के अंदर बायो केमिस्ट्री लैब में ऑटोलाइजर मशीन लगाई जाएगी. जिसमें 24 घंटे मरीजों के लिए मेडिकल टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी.
मरीज का फ्री में होगा टेस्ट
मेडिकल प्रशासन द्वारा निजी कंपनी से अनुबंध हुआ है. जिसके तहत निजी कंपनी द्वारा अस्पताल में मशीन लगवाई जाएगी. इससे मरीजों को आने वाले टाइम में बड़ा फायदा होने वाला है. जाहिर है कि पहले यहां के मरीजों को टेस्ट कराने के लिए बाहर जाना पड़ता था वहीं निजी अस्पतालों में ये टेस्ट काफी महंगे भी होते हैं जिसके चलते अब ग्रामीणों को गांव में ही हर सुविधा मिलेगी.
'अस्पताल में हर टेस्ट होगा संभव'
बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर रेनू गर्ग ने बताया कि बायो केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में इमरजेंसी लैब में ऑटो लाइकर मशीन लगाई जाएगी. जिसके बाद इमरजेंसी में जितने भी टेस्ट हैं 24 घंटे मेडिकल कॉलेज के अंदर ही करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अब 5 से 6 टेस्ट ही बायो केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में है. ऐसे में जब मशीन लग जाएगी तो हर टेस्ट संभव हो पाएंगे.
ये भी पढे़ंः गुरुग्राम में कोरोना वायरस के चलते मास्क की कीमतों में बढ़ोतरी
निजी कंपनी के साथ एमओयू साइन
डायरेक्टर ने बताया कि 1 महीने के अंदर ऑटोलाइज मशीन लग जाएगी. उन्होंने बताया कि ये टेस्ट मरीजों के लिए बिल्कुल फ्री रहेंगे इसके लिए प्राइवेट कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया है.