ETV Bharat / state

भतीजे पर एनआरआई चाचा के साथ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, 4 पर केस दर्ज - ताजा क्राइम न्यूज हरियाणा

एनआरआई का आरोप है कि उसके भतीजे राकेश ने बैंक मैनेजर से मिलकर 49 लाख रुपये एनआरआई चाचा के खाते से निकाल लिए.

nephew-accused-of-cheating-49-lakhs-rupees-with-nri-uncle-and-case-registered-in-gohana
भतीजे पर एनआरआई चाचा के साथ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 2:25 PM IST

गोहाना: जिले के खानपुर कला हाल का रहने वाले एक शख्स पर अपने एनआरआई चाचा से 49 लाख रुपये का धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. ये आरोप खुद एनआरआई भीमदेव ने अपने भतीजे राकेश के खिलाफ करवाई है.

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से गोहाना के खानपुर कला हाल में रहने वाले भीमदेव ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. उनकी जमीन पट्टी कल्याणा कानपुर गांव में थी. जिसे उन्होंने अपने भतीजे राकेश को बेचने के लिए कहा था. भीमदेव के कहने पर राकेश ने कुछ जमीन बेच कर भीमदेव के खाते में 1 करोड़ 37 लाख रुपये जमा भी करवा दिए, लेकिन आरोप है कि राकेश ने बैंक मैनेजर से मिलकर 49 लाख रुपये एनआरआई चाचा के खाते से निकाल लिए.

भतीजे पर एनआरआई चाचा के साथ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, देखिए वीडियो

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में क्या लिखा?

सदर थाना प्रभारी करमजीत ने बताया कि भीमदेव ने अपने अधिवक्ता शमशेर सिंह तोमर के माध्यम से सदर थाना गोहाना में शिकायत दी है. शिकायतकर्ता के अनुसार भी अगस्त 2020 में भतीजे राकेश ने मुख्तारनामा(पॉवर ऑफ अटॉर्नी) बनवाया था. जिसमें राकेश को पट्टी कल्याणा कानपुर गांव की जमीन बेचने और पैसे भीमदेव के खाते में डालने के लिए अधिकृत किया था. आरोप है कि भतीजे राकेश ने बैंक मैनेजर से मिलकर 8 दिसंबर 2020 को खाते से करीब 49 लाख रुपये निकाल लिए.

दो बैंक कर्मियों समेत चार पर मामला दर्ज

इस मामले पर परिवार के दो सदस्य के साथ दो बैंक कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

गोहाना: जिले के खानपुर कला हाल का रहने वाले एक शख्स पर अपने एनआरआई चाचा से 49 लाख रुपये का धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. ये आरोप खुद एनआरआई भीमदेव ने अपने भतीजे राकेश के खिलाफ करवाई है.

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से गोहाना के खानपुर कला हाल में रहने वाले भीमदेव ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. उनकी जमीन पट्टी कल्याणा कानपुर गांव में थी. जिसे उन्होंने अपने भतीजे राकेश को बेचने के लिए कहा था. भीमदेव के कहने पर राकेश ने कुछ जमीन बेच कर भीमदेव के खाते में 1 करोड़ 37 लाख रुपये जमा भी करवा दिए, लेकिन आरोप है कि राकेश ने बैंक मैनेजर से मिलकर 49 लाख रुपये एनआरआई चाचा के खाते से निकाल लिए.

भतीजे पर एनआरआई चाचा के साथ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, देखिए वीडियो

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में क्या लिखा?

सदर थाना प्रभारी करमजीत ने बताया कि भीमदेव ने अपने अधिवक्ता शमशेर सिंह तोमर के माध्यम से सदर थाना गोहाना में शिकायत दी है. शिकायतकर्ता के अनुसार भी अगस्त 2020 में भतीजे राकेश ने मुख्तारनामा(पॉवर ऑफ अटॉर्नी) बनवाया था. जिसमें राकेश को पट्टी कल्याणा कानपुर गांव की जमीन बेचने और पैसे भीमदेव के खाते में डालने के लिए अधिकृत किया था. आरोप है कि भतीजे राकेश ने बैंक मैनेजर से मिलकर 8 दिसंबर 2020 को खाते से करीब 49 लाख रुपये निकाल लिए.

दो बैंक कर्मियों समेत चार पर मामला दर्ज

इस मामले पर परिवार के दो सदस्य के साथ दो बैंक कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.