सोनीपत: जिले में आपराधिक घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है, ताजा मामला राई इलाके से सामने आया है जहां पुलिस थाना के ही पीछे एक कबाड़ी का काम करने वाले शख्स की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस वारदात की सूचना मिलने् के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: रूपाना गांव में हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम आबिद है यहां कबाड़ी का काम करता था. मंगलवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने ईंट से पीट-पीटकर उसको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: झज्जरः हत्या कर फेंका शव, याकूबपुर निवासी अमित के रूप में हुई मृतक की पहचान
फिलहाल पुलिस के हाथ अभी तक कोई भी सबूत नहीं लगा है लेकिन पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपियों को ढूंढ निकालेंगे, लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये है कि जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया वो पुलिस चौकी के बिल्कुल पीछे है जिससे साफ जाहिर होता है कि शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद है और उनमें कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है.