सोनीपत: शहर के आईटीआई चौक से एक निजी बस चालक का (Driver kidnapped in Sonipat) अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार देर शाम अपहरण कर लिया. आरोपी अपहरण कर चालक को झज्जर ले गए जहां उन्होंने उसकी हत्या (Bus driver murdered in Jhajjar) कर दी. बस चालक का शव झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके में मिला है. युवक की हत्या तेजधार हथियारों से की गई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस भी झज्जर पहुंची. झज्जर और सोनीपत पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. केस की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम को भी आरोपियों की गिरफ्तारी में लगाया गया है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के कबीरपुर निवासी 29 वर्षीय जैकी एक निजी स्कूल में बस चालक है. आपसी रंजिश के चलते श्वेत नाम के एक शख्स ने अपने साथियों के साथ मंगलवार शाम को उसका अपहरण कर लिया. जैकी का शव बुधवार को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके में मिला है. जिसकी सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस झज्जर रवाना हो गई, सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.
एसीपी राव वीरेंद्र ने बताया कि कबीरपुर के रहने वाले जैकी नाम के शख्स का श्वेत व उसके साथियों ने अपहरण कर लिया था. जैकी सफेद रंग की एक्सेंट गाड़ी में था, जबकि श्वेत और उसके साथी स्विफ्ट कार में सवार थे. आरोपियों ने जैकी की कार को टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर उसका अपहरण किया था. बहादुरगढ़ इलाके में मिले युवक के शव के हाथ पर लिखे नाम से उसकी पहचान जैकी के रूप में हुई थी. सूचना पर जैकी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसकी शिनाख्त की है.
पढ़ें: सोनीपत में ई-रिक्शा में बैठी महिला की लाखों की नगदी पर हाथ साफ, रिक्शा में बैठी अन्य महिलाओं पर आरोप