ETV Bharat / state

सोनीपत में हुई हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार, युवक को पीटकर उतारा था मौत के घाट - youth murder in sonipat

सोनीपत के गांव टांडा में 20 अगस्त को हुई अशोक नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मृतक युवक का चचेरा भाई भी शामिल है. मृतक के चाचा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

murder accused arrested in sonipat
टांडा में हुई हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 6:33 PM IST

सोनीपतः गांव टांडा में 20 अगस्त को हुई युवक अशोक उर्फ बिट्टू की हत्या के 5 आरोपियों को राई थाना पुलिस ने गिरफ्तार (murder accused arrested in sonipat) कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को झुंडपुर गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मृतक युवक का चचेरा भाई भी शामिल है जो नाबालिग है. आरोपियों के नाम प्रवीण, परमजीत, सावन, सोनू और प्रदीप हैं. गिरफ्तार आरोपियों अशोक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

मारपीट की इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे. युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें बर्बरता पूर्वक उसे कई लोग पीट रहे हैं. घटना के बाद मृतके के चाचा सिकंदर ने कहा था कि उसने छुड़ाने की कोशिश की थी लेकिन डर के मारे कुछ नहीं कर पाया. जबकि बाद में जब पुलिस ने छानबीन की तो वही चाचा इस मारपीट में शामिल मिला. इसी मामले में सोमवार को सोनीपत राई पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है.

टांडा में हुई हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि अशोक की हत्या (youth murder in sonipat) उसके चाचा सिकंदर और इन युवकों ने चोरी के शक में की थी. आरोपी चाचा सिकंदर को शक था कि अशोक ने उसकी दुकान में चोरी की थी. चोरी के शक में मृतक के चाचा व चचेर भाई और 4 अन्य युवकों ने मिलकर अशोक को बेरहमी से मारा था. जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया था.

मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरु कर दी थी. पुलिस ने सबसे पहले आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया. जिसे 2 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बाकी आरोपियों के नाम भी उगल दिए. जिन्हें पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है.

सोनीपतः गांव टांडा में 20 अगस्त को हुई युवक अशोक उर्फ बिट्टू की हत्या के 5 आरोपियों को राई थाना पुलिस ने गिरफ्तार (murder accused arrested in sonipat) कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को झुंडपुर गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मृतक युवक का चचेरा भाई भी शामिल है जो नाबालिग है. आरोपियों के नाम प्रवीण, परमजीत, सावन, सोनू और प्रदीप हैं. गिरफ्तार आरोपियों अशोक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

मारपीट की इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे. युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें बर्बरता पूर्वक उसे कई लोग पीट रहे हैं. घटना के बाद मृतके के चाचा सिकंदर ने कहा था कि उसने छुड़ाने की कोशिश की थी लेकिन डर के मारे कुछ नहीं कर पाया. जबकि बाद में जब पुलिस ने छानबीन की तो वही चाचा इस मारपीट में शामिल मिला. इसी मामले में सोमवार को सोनीपत राई पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है.

टांडा में हुई हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि अशोक की हत्या (youth murder in sonipat) उसके चाचा सिकंदर और इन युवकों ने चोरी के शक में की थी. आरोपी चाचा सिकंदर को शक था कि अशोक ने उसकी दुकान में चोरी की थी. चोरी के शक में मृतक के चाचा व चचेर भाई और 4 अन्य युवकों ने मिलकर अशोक को बेरहमी से मारा था. जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया था.

मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरु कर दी थी. पुलिस ने सबसे पहले आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया. जिसे 2 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बाकी आरोपियों के नाम भी उगल दिए. जिन्हें पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.