सोनीपत: गन्नौर में नगरपालिका ने जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है. इस अभियान के दौरान नगरपालिका ने कई दुकानों के सामान जब्त किए हैं.
अतिक्रमण पर चलता नगरपालिका का डंडा
बता दें कि शहर के रेलवे रोड पर पुलिस थाना से लेकर शहीद चौक तक करीब आधे किलोमीटर के दायरे मे सबसे ज्यादा अतिक्रमण फैला हुआ है, जिसकी वजह जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जिसे देखते हुए नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. दोपहर करीब डेढ़ बजे नगरपालिका की टीम के आते ही अतिक्रमणकारियों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था.
सड़क पर रखे सामान जब्त
इस दौरान रेहड़ी चालक गलियों से भागते हुए दिखाई दिए. इसके बाद भी सड़क पर सामान रख कर बेचने वालों का सामान जब्त किया. नपा ने हिदायत दी है कि शहर में अतिक्रमण को किसी सूरत में फैलने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान कर्मियों ने रेलवे रोड पर देवीलाल चौक के समीप दुकानों के आगे रखे लोहे के दरवाजों को जब्त कर लिया.
अतिक्रमण से बनती है जाम की समस्या
सफाई निरीक्षक पोशन मलिक ने कहा कि शहर के रेलवे रोड पर पुलिस थाना से लेकर शहीद चौक तक करीब आधे किलोमीटर के दायरे मे सबसे ज्यादा अतिक्रमण फैलने के साथ ही जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि दुकानदार एक दूसरे की होड़ में सड़क तक समान निकाल लेते हैं.
ये भी पढ़ें- 26 गांवों को फरीदाबाद नगर निगम में शामिल करने का मामला, ग्रामीणों ने DC को सौंपा ज्ञापन
उसके बाद सड़क पर कब्जा हो जाता है. जो जगह बचती है वहां खरीददारी करने वाले वाहन खड़ा करके चले जाते है. इस अव्यवस्था के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है. समस्याओं के चलते नपा ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया है और अभियान आगे भी चलाया जाएगा.