ETV Bharat / state

गन्नौर में नगरपालिका की बड़ी कार्रवाई, दो गोदामों से जब्त की 4 क्विंटल पॉलीथिन - gannaur municipality seized polythene

गन्नौर में नगरपालिका ने दो गोदामों से करीब 4 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की है. इस पर नगरपालिका ने दोनों गोदामों पर कुल 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

municipality has seized about 4 quintal polythene from two godowns in gannaur
municipality has seized about 4 quintal polythene from two godowns in gannaur
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 1:52 PM IST

सोनीपत: गन्नौर में नगरपालिका ने दो गोदामों पर छापेमारी कर 4 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की है. नगरपालिका ने पॉलीथिन का स्टॉक रखने वाले दो व्यापारी पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर किसी के यहां पॉलीथिन पकड़ा गया तो जुर्माने के साथ मुकद्दमा भी दर्ज कराया जाएगा.

बता दें कि शहर में पॉलीथिन के खिलाफ चलाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत नगरपालिका ने पॉलीथिन का स्टॉक करने वाले व्यापारियों के गोदामों पर छापेमारी की. नगरपालिका ने दो गोदामों से कई क्विंटल पॉलीथिन बरामद करते हुए 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका.

गन्नौर नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई

अधिकारियों की सख्ती को देखते हुए व्यापारियों के होश उड़ गए. एनजीटी व एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल के निर्देशानुसार नगरपालिका के सफाई कर्मचारी पोषण मलिक और प्रियवत ने शहर में पॉलीथिन का स्टॉक करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की. सूचना थी कि जनता स्कूल रोड के निकट शास्त्री नगर में एक व्यापारी के गोदाम में पॉलीथिन भरी हुई है.

इस पर सफाई कर्मचारी पोषण मलिक अपनी टीम के साथ सबसे पहले राजू के यहां छापा मारा तो गोदाम के अंदर भारी मात्रा में पॉलीथिन रखे हुए थे. इस देखते ही सभी दंग रह गए. इसके बाद टीम ने वार्ड 12 में तुलसीराम के गोदाम में छापेमारी की, जहां कई क्विंटल पॉलीथिन जब्त की गई. नगर पालिका की टीम ने दोनों गोदामों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी कलाकरों पर कोरोना की मार, शूटिंग बंद होने से हुई आर्थिक तंगी

एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि शहर में किसी भी सूरत में पॉलीथिन नहीं बिकने दी जाएगी. जो भी व्यापारी गोदाम में स्टॉक को जमा किए हुए हैं वह उस पॉलीथिन को खुद ही नष्ट कर दें. सफाई निरीक्षक पोषण मलिक ने बताया कि छापेमारी के दौरान राजू के गोदाम से टीम ने करीब 1 क्विंटल और तुलसीराम के गोदाम से 3 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की है.

सोनीपत: गन्नौर में नगरपालिका ने दो गोदामों पर छापेमारी कर 4 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की है. नगरपालिका ने पॉलीथिन का स्टॉक रखने वाले दो व्यापारी पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर किसी के यहां पॉलीथिन पकड़ा गया तो जुर्माने के साथ मुकद्दमा भी दर्ज कराया जाएगा.

बता दें कि शहर में पॉलीथिन के खिलाफ चलाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत नगरपालिका ने पॉलीथिन का स्टॉक करने वाले व्यापारियों के गोदामों पर छापेमारी की. नगरपालिका ने दो गोदामों से कई क्विंटल पॉलीथिन बरामद करते हुए 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका.

गन्नौर नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई

अधिकारियों की सख्ती को देखते हुए व्यापारियों के होश उड़ गए. एनजीटी व एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल के निर्देशानुसार नगरपालिका के सफाई कर्मचारी पोषण मलिक और प्रियवत ने शहर में पॉलीथिन का स्टॉक करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की. सूचना थी कि जनता स्कूल रोड के निकट शास्त्री नगर में एक व्यापारी के गोदाम में पॉलीथिन भरी हुई है.

इस पर सफाई कर्मचारी पोषण मलिक अपनी टीम के साथ सबसे पहले राजू के यहां छापा मारा तो गोदाम के अंदर भारी मात्रा में पॉलीथिन रखे हुए थे. इस देखते ही सभी दंग रह गए. इसके बाद टीम ने वार्ड 12 में तुलसीराम के गोदाम में छापेमारी की, जहां कई क्विंटल पॉलीथिन जब्त की गई. नगर पालिका की टीम ने दोनों गोदामों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी कलाकरों पर कोरोना की मार, शूटिंग बंद होने से हुई आर्थिक तंगी

एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि शहर में किसी भी सूरत में पॉलीथिन नहीं बिकने दी जाएगी. जो भी व्यापारी गोदाम में स्टॉक को जमा किए हुए हैं वह उस पॉलीथिन को खुद ही नष्ट कर दें. सफाई निरीक्षक पोषण मलिक ने बताया कि छापेमारी के दौरान राजू के गोदाम से टीम ने करीब 1 क्विंटल और तुलसीराम के गोदाम से 3 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.