सोनीपत: गन्नौर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री संचालक जमीन में केमिकल का गंदा पानी छोड़ रहे हैं जिस वजह से आसपास के गांवों का पीने का पानी खराब हो रहा है. इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने सख्ती दिखाई. उन्होंने कहा कि ऐसी फैक्ट्रियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके लिए सांसद ने एसडीएम सुरेंद्रपाल को निर्देश दिए कि वे अपनी टीम का गठन कर फैक्ट्रियों की नियमित जांच करें.
जांच के दौरान जो भी फैक्ट्री संचालक बोर में सीधे दूषित पानी छोड़ते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही मामले भी दर्ज करवाएं. सांसद ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के साथ है, लेकिन जो उद्योगपति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी.
सांसद ने एचएसआईआईडीसी अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि चेकिंग करें और इस तरह के कार्य करने वालों की लिस्ट बनाकर संबंधित विभाग को भेजें और सांसद को भी भेजें ताकि उन पर कार्रवाई करवाई जा सके. सांसद ने कहा भी कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में लैदर फैक्ट्री में लगी आग
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एचएसआईआईडीसी बड़ी के बकायेदारों से भी शुल्क वसूलें, ताकि औद्योगिक क्षेत्र के विकास में वो राशि खर्च की जा सके. साथ ही उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि रेल कोच फैक्ट्री का काम जनवरी तक पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही कंटेनर यार्ड से गन्नौर हलके के विकास को नई दिशा मिलेगी.