सोनीपत: सोनीपत के बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने बरोदा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. रमेश कौशिक ने कहा है कि बरोदा उपचुनाव बीजेपी लड़ेगी और गठबंधन उनका इसमें साथ देगा. इस बयान से साफ हो जाता है कि बीजेपी बरोदा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी और जेजेपी उसका समर्थन करेगी.
रविवार को गोहाना पहुंचे सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी चुनाव लड़ेगी और गठबंधन उनका इसमें साथ देगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बरोदा को पूरी तरह से तैयार किया हुआ है कोई दिक्कत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोट अकेले बरोदा हलके से मिले थे और 66 हजार वोट भूपेंद्र सिंह हुड्डा हो मिले थे. उनसे बड़ा नेता यहां चुनाव लड़ने नहीं आ रहा. वो (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) प्रदेश का सबसे बड़े नेता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी को पता है कि किस तरीके से वोट पड़े थे और कितनी सही व कितने गलत वोट पड़े थे. उन्होंने कहा कि बरोदा चुनाव बीजेपी हर हाल में जीतेगी.
बरोदा विधानसभा पर दुष्यंत चौटाला का दावा!
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी इशारों ही इशारों में जेजेपी का ही बरोदा पर हक बता दिया था. उन्होंने ये जरूर कहा कि दोनों पार्टियां इस मसले पर मिलकर फैसला लेंगी, लेकिन साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि 2019 के चुनाव में बीजेपी से वो भी कम नहीं थे, क्योंकि उनकी पार्टी के उम्मीदवार के भी बीजेपी के बराबर वोट थे. दुष्यंत ने कहा कि बरोदा उपचुनाव हो नगर निगम या परिषद की बात हो जेजेपी के कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.
सीएम ने भी नहीं खोले थे पत्ते
इस मुद्दे पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया. उन्होंने उपचुनाव में जीत का दावा तो किया लेकिन चुनावी रणनीति को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले.
ये भी पढ़ें- बीजेपी की वर्चुअल रैली के बाद बोले सीएम, 'बाकी दल भी करें वर्चुअल रैली'