ETV Bharat / state

घर के काम के लिए बहू करती थी सास की पिटाई, पोते-पोतियों ने की वीडियो वायरल - सोनीपत वीडियो वायरल

वो बुजुर्ग सास से जबरदस्ती घर का काम करवाती थी और काम नहीं करने पर बुरे तरीके से पीटती थी. इस बार इस महिला की मारपीट करने की वीडियो उसके ही बच्चों ने बना ली और इसे अपने पापा को दिखा दिया.

Mother-in-law was beaten up a lot for working at home, grand children made the video viral sonipat
घर काम करने के लिए बहु करती थी सास की पिटाई
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 4:27 PM IST

सोनीपत: जिला सोनीपत में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो शहर के सेक्टर-23 की है. जहां एक बहू ने घर का काम न करने पर अपनी 82 साल की बुजुर्ग सास को बुरे तरह से पीट डाला. वहीं इस वीडियो को बुजुर्ग के पोते-पोतियों ने ही बना और सोशल मीडिया पर वायरल किया.

क्या है इस वीडियो में?

वीडियो में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं, एक बच्चा, एक महिला और एक बुजुर्ग महिला. बुजुर्ग महिला के हाथ में पॉलिथीन बैग है, जिसमें शायद कूड़ा है. वीडियो थोड़ी आगे बढ़ती है तो एक महिला जिसे उस बुजुर्ग महिला की बहु बताया जा रहा है उसने बुजुर्ग महिला के हाथ में मौजूद बैग में कूड़ा डाला और कुड़ा उठाने वाले प्लास्टिक के एक डस्ट-पिकर से जोर से मारा. मार खाने के बाद बुजुर्ग महिला रोने लगती है और चली जाती है. इस वीडियो में उस बुजुर्ग महिला के साथ और मारपीट की जाती है. वीडियो में पीछे से एक बच्चे की आवाज भी आ रही है.

घर काम करने के लिए बहु करती थी सास की पिटाई, देखिए वीडियो

चलने फिर भी नहीं सकती पीड़ित बुजुर्ग

बुजुर्ग महिला अपने आप चलने फिरने में असमर्थ है, लेकिन उसके बेटे की पत्नी उससे जबरदस्ती घर का काम करवाती थी और काम न करने पर बुरे तरीके से पीटती थी. इस बार इस महिला की मारपीट करने की वीडियो उसके ही बच्चों ने बना ली और इसे अपने पापा को दिखा दिया. जिसके बाद से आरोपी महिला मौके से फरार है.

पुलिस ने शुरू की जांच

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. पुलिस हरकत में आई और आरोपी बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस घटना के बाद आरोपी बहू फरार हो गई है. वहीं सेक्टर-23 पुलिस चौकी इंचार्ज कटार सिंह ने बताया कि महिला स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर कार्यरत है. वह केस दर्ज होने के बाद से ही फरार है, जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद

सोनीपत: जिला सोनीपत में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो शहर के सेक्टर-23 की है. जहां एक बहू ने घर का काम न करने पर अपनी 82 साल की बुजुर्ग सास को बुरे तरह से पीट डाला. वहीं इस वीडियो को बुजुर्ग के पोते-पोतियों ने ही बना और सोशल मीडिया पर वायरल किया.

क्या है इस वीडियो में?

वीडियो में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं, एक बच्चा, एक महिला और एक बुजुर्ग महिला. बुजुर्ग महिला के हाथ में पॉलिथीन बैग है, जिसमें शायद कूड़ा है. वीडियो थोड़ी आगे बढ़ती है तो एक महिला जिसे उस बुजुर्ग महिला की बहु बताया जा रहा है उसने बुजुर्ग महिला के हाथ में मौजूद बैग में कूड़ा डाला और कुड़ा उठाने वाले प्लास्टिक के एक डस्ट-पिकर से जोर से मारा. मार खाने के बाद बुजुर्ग महिला रोने लगती है और चली जाती है. इस वीडियो में उस बुजुर्ग महिला के साथ और मारपीट की जाती है. वीडियो में पीछे से एक बच्चे की आवाज भी आ रही है.

घर काम करने के लिए बहु करती थी सास की पिटाई, देखिए वीडियो

चलने फिर भी नहीं सकती पीड़ित बुजुर्ग

बुजुर्ग महिला अपने आप चलने फिरने में असमर्थ है, लेकिन उसके बेटे की पत्नी उससे जबरदस्ती घर का काम करवाती थी और काम न करने पर बुरे तरीके से पीटती थी. इस बार इस महिला की मारपीट करने की वीडियो उसके ही बच्चों ने बना ली और इसे अपने पापा को दिखा दिया. जिसके बाद से आरोपी महिला मौके से फरार है.

पुलिस ने शुरू की जांच

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. पुलिस हरकत में आई और आरोपी बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस घटना के बाद आरोपी बहू फरार हो गई है. वहीं सेक्टर-23 पुलिस चौकी इंचार्ज कटार सिंह ने बताया कि महिला स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर कार्यरत है. वह केस दर्ज होने के बाद से ही फरार है, जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद

Last Updated : Aug 24, 2020, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.